Stocks To Watch Today: Infosys; NLC, RIL, Coal India सहित इन शेयरों पर रहेगा फोकस, यहां देखें पूरी लिस्ट

Stocks In Focus Today 6 September, 2024 Friday: शुक्रवार को प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स, एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया, गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, कैमलिन फाइन साइंसेज और श्रेयस शिपिंग जैसे शेयरों पर नजर रहेगी।

शुक्रवार को किन शेयरों पर रहेगी नजर।

Important Stocks Today, Stocks To Watch 6 September: गुरुवार (5 सितंबर) को कारोबार के दौरान कई स्टॉक्स में भारी उछाल तो कई में बड़ी गिरावट दर्ज हुई। एनएसई निफ्टी 50 53.60 अंक या 0.21% गिरकर 25,145 पर और बीएसई सेंसेक्स 151.48 अंक या 0.18% गिरकर 82,201.16 पर बंद हुआ था। आज (शुक्रवार को) किन सेक्टर्स के शेयरों में मूवमेंट देखने को मिल सकता है चलिए जानते हैं...

Stocks In Focus Today 6 September, 2024 Friday

एनएलसी इंडिया (NLC India)

कोयला मंत्रालय ने एनएलसी इंडिया को मच्छकटा कोयला खदान अलॉट की है। इस कोयला खदान में 1.4 बिलियन टन का भंडार है, जिसका औसत ग्रेड G10 - G11 है और इसकी क्षमता 30 MTPA है। यह एनएलसी की दूसरी कॉमर्शियल कोयला खदान है।

End Of Feed