Stocks To Watch: अडानी एंटरप्राइजेज, NTPC और यस बैंक समेत इन शेयरों पर नजर, जानें और किन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन

Stocks To Watch: बुधवार के कारोबार में कई शेयर फोकस में रहेंगे। इनमें एनटीपीसी भी शामिल है। एनटीपीसी नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) के जरिए 12,000 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने पर विचार करने के लिए 29 जून को अपने बोर्ड की बैठक आयोजित करेगी।

कई शेयरों पर रहेगी नजर

मुख्य बातें
  • कई शेयरों पर रहेगा फोकस
  • अडानी एंटरप्राइजेज, NTPC और यस बैंक शामिल
  • महिंद्रा फाइनेंस पर भी रखें नजर

Stocks To Watch: एशियाई बाजारों में मजबूत ट्रेंड और ब्लू-चिप बैंक शेयरों में खरीदारी के चलते बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को अपने नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स पहली बार 78,000 अंक को पार कर 78,164.71 के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा। सेंसेक्स 712.44 अंक या 0.91 प्रतिशत बढ़कर 78,053.52 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी हरे निशान में खुला और पूरे दिन बढ़त में रहा। निफ्टी ने 23,754.15 का नया रिकॉर्ड हाई लेवल छुआ। यह 183.45 अंक या 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,721.30 पर बंद हुआ। इस बीच, आज भी कई शेयर फोकस में रहेंगे। आगे जानिए इन शेयरों की डिटेल।

ये भी पढ़ें -

अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी ग्रीन एनर्जी

अडानी ग्रुप वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए 1.3 लाख करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर की योजना बना रहा है। यह 2023-24 (FY24) में कैपिटल एक्सपेंडिचर का लगभग दोगुना है। FY25 के लिए कुल कैपिटल एक्सपेंडिचर में से 85 प्रतिशत हवाई अड्डे के कारोबार और अडानी न्यू इंडस्ट्रीज के लिए होगा। हवाई अड्डा कारोबार ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के अंडर है।

End Of Feed