Stocks To Watch: एयरटेल, SBI और सुजलॉन के शेयरों में दिख सकती है हलचल, जानें और किन शेयरों पर रहेगी नजर

Important Stocks Today, Stocks To Watch 7 August: भारत सरकार ने 28 अगस्त से तीन साल के लिए चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी को एसबीआई का चेयरमैन नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। वहीं राणा आशुतोष कुमार सिंह बैंक के एमडी होंगे।

Stocks To Watch 7 August

आज किन शेयरों पर रहेगी नजर

मुख्य बातें
  • एसबीआई पर रहेगा फोकस
  • एयरटेल पर भी आज रखें नजर
  • कल बाजार में आई थी गिरावट

Important Stocks Today, Stocks To Watch 7 August: बैंकिंग और टेलीकॉम शेयरों में हुई बिकवाली के चलते मंगलवार को सेंसेक्स में 166 अंकों की गिरावट आई। वहीं निफ्टी 24,000 के नीचे बंद हुआ। शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन टूटा और सेंसेक्स 166.33 अंकों या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,593.07 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 63.05 अंक या 0.26 प्रतिशत गिरकर 24,000 के स्तर से नीचे 23,992.55 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स के 17 शेयरों में गिरावट और 13 में बढ़त दर्ज की गई। आज बुधवार को अलग-अलग खबरों के कारण कई शेयर चर्चा में रहेंगे।

ये भी पढ़ें -

Upcoming IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस समेत 5 IPO को SEBI ने दिखाई हरी झंडी, पैसा रखें तैयार

भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

भारत सरकार ने 28 अगस्त से तीन साल के लिए चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी को एसबीआई का चेयरमैन नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। वहीं राणा आशुतोष कुमार सिंह बैंक के एमडी होंगे।

सुजलॉन एनर्जी

सुजलॉन एनर्जी संजय घोडावत ग्रुप से दो या अधिक बार में रेनोम एनर्जी सर्विसेज में 76% हिस्सेदारी खरीदेगी। पहले चरण में, यह 400 करोड़ रुपये में 51% हिस्सेदारी हासिल करेगी, और दूसरे चरण में, यह पहले अधिग्रहण के 18 महीने के अंदर 260 करोड़ रुपये में अतिरिक्त 25% हिस्सेदारी हासिल करेगी।

जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स

कंपनी कर्नाटक में तुमकुर-II आरईजेड के इंटीग्रेशन के लिए एक ट्रांसमिशन योजना स्थापित करने के लिए प्रमुख बोलीदाता रही है।

ल्युपिन

ल्युपिन का मुनाफ़ा Q1FY25 में 77.2 प्रतिशत बढ़कर 801.3 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल (Q1FY24) में यह 452.3 करोड़ रुपये था। इनकम में भी 16.3 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो 4,814 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,600.3 करोड़ रुपये हो गई।

Bosch

बॉश का मुनाफा 409 करोड़ रुपये से 13.8 प्रतिशत बढ़कर 465.4 करोड़ रुपये हो गया, जबकि रेवेन्यू 4,158.4 करोड़ रुपये से 3.8 प्रतिशत बढ़कर 4,316.8 करोड़ रुपये हो गया।

ये शेयर होंगे एक्स-डिविडेंड

भारती एयरटेल, आयशर मोटर्स, 360 वन डब्ल्यूएएम, बॉम्बे डाइंग, कैस्ट्रॉल इंडिया, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक, गेब्रियल इंडिया, इंफीबीम एवेन्यूज, मिंडा कॉर्पोरेशन, एनटीपीसी, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट, टूरिज्म फाइनेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और विंटेज कॉफी एंड बेवरेजेज

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited