Stocks To Watch: एयरटेल, SBI और सुजलॉन के शेयरों में दिख सकती है हलचल, जानें और किन शेयरों पर रहेगी नजर

Important Stocks Today, Stocks To Watch 7 August: भारत सरकार ने 28 अगस्त से तीन साल के लिए चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी को एसबीआई का चेयरमैन नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। वहीं राणा आशुतोष कुमार सिंह बैंक के एमडी होंगे।

आज किन शेयरों पर रहेगी नजर

मुख्य बातें
  • एसबीआई पर रहेगा फोकस
  • एयरटेल पर भी आज रखें नजर
  • कल बाजार में आई थी गिरावट

Important Stocks Today, Stocks To Watch 7 August: बैंकिंग और टेलीकॉम शेयरों में हुई बिकवाली के चलते मंगलवार को सेंसेक्स में 166 अंकों की गिरावट आई। वहीं निफ्टी 24,000 के नीचे बंद हुआ। शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन टूटा और सेंसेक्स 166.33 अंकों या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,593.07 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 63.05 अंक या 0.26 प्रतिशत गिरकर 24,000 के स्तर से नीचे 23,992.55 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स के 17 शेयरों में गिरावट और 13 में बढ़त दर्ज की गई। आज बुधवार को अलग-अलग खबरों के कारण कई शेयर चर्चा में रहेंगे।

ये भी पढ़ें -

भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

भारत सरकार ने 28 अगस्त से तीन साल के लिए चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी को एसबीआई का चेयरमैन नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। वहीं राणा आशुतोष कुमार सिंह बैंक के एमडी होंगे।

End Of Feed