Stocks To Watch Today: शेयर बाजार में तेज शुरुआत की उम्मीद, वोडाफोन आइडिया, इंडिगो, LIC और पिडिलाइट इंडस्ट्रीज समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Top Stocks To Watch Today: मंगलवार को सुबह SGX NIFTY में तेजी है। करीब साढ़े 7 बजे ये 40.5 अंक या 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 23,591.5 पर है। वहीं अमेरिकी बाजार में भी सोमवार को तेजी आई, जिससे मंगलवार को शेयर बाजार के तेजी के साथ खुलने की उम्मीद है।

शेयर बाजार में तेज शुरुआत की उम्मीद,

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार में तेज शुरुआत के संकेत
  • वोडाफोन आइडिया, इंडिगो पर रखें नजर
  • LIC और पिडिलाइट इंडस्ट्रीज भी रहेंगे फोकस में
Top Stocks To Watch Today: मंगलवार को सुबह SGX NIFTY में तेजी है। करीब साढ़े 7 बजे ये 40.5 अंक या 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 23,591.5 पर है। वहीं अमेरिकी बाजार में भी सोमवार को तेजी आई, जिससे मंगलवार को शेयर बाजार के तेजी के साथ खुलने की उम्मीद है। एसएंडपी 500 सोमवार को बढ़कर नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 0.77% बढ़कर 5,473.23 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.95% बढ़कर 17,857.02 पर बंद हुआ। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 188.94 अंक या 0.49% बढ़कर 38,778.10 पर बंद हुआ। आज भारतीय शेयर बाजार में अलग-अलग खबरों के चलते कई शेयर फोकस में रहेंगे। आगे जानिए इन शेयरों के बारे में।
ये भी पढ़ें -

वोडाफोन आइडिया

वोडाफोन आइडिया अगले हफ्ते ब्लॉक डील के जरिए इंडस टावर्स में अपनी पूरी 2.3 अरब डॉलर की हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है। यह कदम वोडाफोन आइडिया की रणनीति के तहत उठाया जा रहा है, ताकि यह अपने 5G रोलआउट के लिए फंड तैयार कर सके।
End Of Feed