Stocks To Watch Today: Tata Steel, Vedanta से लेकर SBI तक; आज इन शेयरों पर दिखेगी हलचल

Stocks To Watch 16 August: बीते कारोबारी दिन (बुधवार, 14 अगस्त) को बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। स्वतंत्रता दिवस के दिन गुरुवार को बाजार बंद रहने के बाद ऐसे में आज किन सेक्टर्स के शेयरों में मूवमेंट देखने को मिल सकता है और किन स्टॉक्स पर बाजार की नजर रहेगी चलिए जानते हैं...

आज किन शेयरों पर रहेगी नजर।

Important Stocks Today: GIFT निफ्टी ने भारतीय इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 शुक्रवार को पॉजिटिव शुरुआत कर सकते हैं। GIFT निफ्टी ने बढ़त के साथ कारोबार किया और सुबह के 6:36 बजे इंडेक्स 165 अंक या 0.68 फीसदी बढ़कर 24,331 पर पहुंच गया। इससे पहले, बुधवार (14 अगस्त) को एनएसई निफ्टी 50 4.75 अंक या 0.02 फीसदी बढ़कर 24,143.75 पर जबकि बीएसई सेंसेक्स 149.85 अंक या 0.19 फीसदी बढ़कर 79,105.88 पर बंद हुआ था।

Stocks In Focus Today 16 August, 2024 Friday

SBI और PNB

कर्नाटक राज्य सरकार ने कथित वित्तीय अनियमितताओं का हवाला देते हुए सभी विभागों को भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक में अपने खाते बंद करने का आदेश दिया। सभी राज्य सरकार के विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों, बोर्डों, स्थानीय निकायों, विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थानों को इन बैंकों से अपनी जमाराशि और निवेश तुरंत वापस लेना चाहिए।

टाटा स्टील (TATA Steel)

कंपनी ने टी स्टील होल्डिंग्स में 1,528 करोड़ रुपये में 115 करोड़ अतिरिक्त शेयर खरीदे। पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज: कंपनी को इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स सिस्टम के लिए एलएंडटी से 305 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला।
End Of Feed