Stocks To Watch: टाटा पावर, रेमंड, ह्यून्दे और जिंका लॉजिस्टिक्स समेत इन शेयरों पर रखें आज नजर, यहां चेक करें पूरी लिस्ट
Stocks To Watch On 22 November: GIFT निफ्टी की तरफ से आज शेयर मार्केट (Share Market Today) में पॉजिटिव शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में आपको टाटा पावर, एफकॉन्स इन्फ्रा, ह्यून्दे, ओला इलेक्ट्रिक और रेमंड जैसे जरूरी शेयरों पर आज नजर बनाके रखनी होगी। इसके साथ ही अडानी समूह (Adani Group) की सभी 11 कंपनियों पर भी नजर बनाकर रखें।
टाटा पावर, रेमंड, एफकॉन्स इन्फ्रा, ह्यून्दे और जिंका लॉजिस्टिक्स समेत इन शेयरों पर रखें आज नजर, यहां चेक करें पूरी लिस्ट
Stocks To Watch On 22 November: GIFT निफ्टी एक इंडिकेटर है जो घरेलू बाजारों में होने वाली हलचल को पहले ही दर्शा देता है। आज इस इंडिकेटर से भारतीय शेयर मार्केट (Share Market Today) को लेकर पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। आज सुबह GIFT निफ्टी, 23 अंकों यानी 0.10% की गिरावट के साथ 23,437 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स (Sensex Today) और राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty Today) में आज तेजी देखने को मिल सकती है। इस बीच कई शेयर नजर में रहेंगे जिनमें टाटा पावर (Tata Power), रेमंड (Raymond), एफकॉन्स इन्फ्रा (Afcons Infra) और ह्यून्दे (Hyundai) जैसे स्टॉक्स शामिल हैं।
टाटा पावर (Tata Power)
टाटा पावर ने हाल ही में अजरबैजान स्थित एशियाई डेवलपमेंट बैंक () के साथ क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए शुरुआती समझौता किया है। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत तकरीबन 4.25 बिलियन डॉलर्स बताई जा रही है। इस समझौते के तहत बहुत से रणनीतिक प्रोजेक्ट्स पूरे किये जाएंगे, जिनमें 966 मेगावाट सोलर विंड हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट और पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज सिस्टम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: LIC वेबसाइट पर हिंदी भाषा के उपयोग को लेकर विवाद, कंपनी ने ‘तकनीकी समस्या’ को बताया वजह
SJVN
SJVN ने हाल ही में राजस्थान सरकार के ऊर्जा विभाग के साथ समझौता (MoU) किया है। कंपनी, राज्य में रिन्यूएबल एनर्जी विकसित करने के प्रोजेक्ट में अग्रणी भूमिका निभाएगी। इस समझौते के तहत कंपनी राज्य में 5 गीगावाट का पंप्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट और 2 गीगावाट का फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट विकसित करेगी। कंपनी ने राज्य के साथ मिलकर लंबे वक्त तक रिन्यूएबल एनर्जी विकसित करने के लिए विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर समझौता किया है।
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर (Afcons Infra)
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर की, उत्तराखंड प्रोजेक्ट डेवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन की तरफ से 1274 करोड़ रुपये के एक प्रोजेक्ट के लिए, सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के तौर पर घोषणा की गई है।
रेमंड (Raymond)
कल रेमंड को दोनों ही शीर्ष बाजारों, BSE और NSE से कंपनी की रियल एस्टेट शाखा, रेमंड रियल्टी () के डिमर्जर के लिए ‘नो ऑब्जेक्शन’ पत्र मिल गया है। लगभग 2 महीने पहले ही कंपनी ने अपने लाइफस्टाइल बिजनेस का भी डिमर्जर किया था।
LTI माइंडट्री (LTIMindtree)
20 मार्च से 19 नवंबर 2024 के बीच सबसे बड़ी सरकार बीमा कंपनी और संस्थागत निवेशक भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को 5.033% से बढ़ाकर 7.034% प्रतिशत कर लिया है।
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric)
कंपनी द्वारा रिस्ट्रक्चरिंग एक्सरसाइज के तहत लेऑफ किया जा सकता है। इस एक फैसले का असर कंपनी के लगभग 500 कर्मचारियों पर पड़ेगा।
जिंका लॉजिस्टिक्स सोल्यूशंस (Zinka Logistics Solutions)
आज 22 नवंबर 2024 को जिंका लॉजिस्टिक्स सोल्यूशंस दलाल स्ट्रीट पर अपनी शुरुआत करने जा रही है। NSE द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार कंपनी के IPO को 1.86% सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ है। 2.25 करोड़ शेयर जारी किये गए थे जबकि 4.19 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए कंपनी को बोली प्राप्त हुई है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
New Income Tax Bill: बजट सत्र में नया इनकम टैक्स बिल लाएगी मोदी सरकार! जानें क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव
Jio Coin : क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
Budget Glossary: बजट 2025 से पहले जान लें ये 17 जरूरी शब्द, पड़ोसी से पूछने की नहीं पड़ेगी जरूरत
8th pay commission salary hike: सैलरी मैट्रिक्स के हिसाब से चपरासी से ऑफिसर तक कितना बढ़ सकता है वेतन? कैसे करें कैलकुलेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited