Stocks To Watch: टाटा पावर, रेमंड, ह्यून्दे और जिंका लॉजिस्टिक्स समेत इन शेयरों पर रखें आज नजर, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

Stocks To Watch On 22 November: GIFT निफ्टी की तरफ से आज शेयर मार्केट (Share Market Today) में पॉजिटिव शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में आपको टाटा पावर, एफकॉन्स इन्फ्रा, ह्यून्दे, ओला इलेक्ट्रिक और रेमंड जैसे जरूरी शेयरों पर आज नजर बनाके रखनी होगी। इसके साथ ही अडानी समूह (Adani Group) की सभी 11 कंपनियों पर भी नजर बनाकर रखें।

टाटा पावर, रेमंड, एफकॉन्स इन्फ्रा, ह्यून्दे और जिंका लॉजिस्टिक्स समेत इन शेयरों पर रखें आज नजर, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

Stocks To Watch On 22 November: GIFT निफ्टी एक इंडिकेटर है जो घरेलू बाजारों में होने वाली हलचल को पहले ही दर्शा देता है। आज इस इंडिकेटर से भारतीय शेयर मार्केट (Share Market Today) को लेकर पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। आज सुबह GIFT निफ्टी, 23 अंकों यानी 0.10% की गिरावट के साथ 23,437 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स (Sensex Today) और राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty Today) में आज तेजी देखने को मिल सकती है। इस बीच कई शेयर नजर में रहेंगे जिनमें टाटा पावर (Tata Power), रेमंड (Raymond), एफकॉन्स इन्फ्रा (Afcons Infra) और ह्यून्दे (Hyundai) जैसे स्टॉक्स शामिल हैं।

टाटा पावर (Tata Power)

टाटा पावर ने हाल ही में अजरबैजान स्थित एशियाई डेवलपमेंट बैंक () के साथ क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए शुरुआती समझौता किया है। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत तकरीबन 4.25 बिलियन डॉलर्स बताई जा रही है। इस समझौते के तहत बहुत से रणनीतिक प्रोजेक्ट्स पूरे किये जाएंगे, जिनमें 966 मेगावाट सोलर विंड हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट और पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज सिस्टम शामिल हैं।

End Of Feed