Stocks to Watch Today: लोकसभा चुनाव 2024 के वोटिंग के दिन किन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस, यहां देखें पूरी लिस्ट

Stocks to Watch Today:आज के कारोबार में, कई तरह के न्यूज, डेपलमेंट की वजह से ZEE , M&M Financial, Dr Reddy's , Wipro , Biocon Share सहित अन्य शेयर फोकस में रहेंगे।

Top Stocks To Buy Share Market

वोटिंग के दिन किन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस।

Stocks to Watch Today: एग्जिट पोल से उत्साहित होकर घरेलू बाजारों में एकतरफा तेजी देखने को मिली है। एग्जिट पोल में मोदी सरकार के लिए एक बार फिर से भारी बहुमत की भविष्यवाणी की गई है। आज के कारोबार में, कई तरह के न्यूज, डेपलमेंट की वजह से ZEE , M&M Financial, Dr Reddy's , Wipro , Biocon Share सहित अन्य शेयर फोकस में रहेंगे।

Mahindra & Mahindra Financial Services

कंपनी ने टोटल डिस्बर्समेंट में साल-दर-साल 7% की बढ़त हासिल की है, जो पहले ₹4,430 करोड़ थी। कंपनी के बिजनेस एसेट मई में लगभग ₹ 1,05,250 करोड़ थीं, जो सालाना आधार पर 23% बढ़ीं।

Dr Reddy’s Laboratories

कंपनी की सहायक कंपनी ऑरिजिन फार्मास्युटिकल सर्विसेज हैदराबाद में अपनी बायोलॉजिक्स फैसिलिटी खोली है। ये कंपनी वैश्विक स्तर पर सीआरडीएमओ है, जो प्रक्रिया विकास और विनिर्माण क्षमताएं प्रदान करती है।

Welspun Corp

कंपनी ने घोषणा की कि उसकी सहयोगी इकाई ईपीआईसी ने स्टील पाइप की आपूर्ति के लिए सऊदी अरब ऑयल कंपनी (अरामको) के साथ 1.65 बिलियन सऊदी रियाल (लगभग 3,670 करोड़ रुपये ) के कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

Zee Entertainment

कंपनी अपने विकास के लिए पूंजी जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वह निजी प्लेसमेंट, क्यूआईपी या प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए इक्विटी या अन्य कन्वर्टिबल पेपर जारी करके फंड जुटाने पर विचार करेगी।

Biocon

कंपनी ने अपने जटिल इंजेक्टेबल उत्पाद माइकाफंगिन के लिए यूएस एफडीए से मंजूरी हासिल कर ली है, जो 50 मिलीग्राम और 100 मिलीग्राम की शीशियों में उपलब्ध है। इस एंटीफंगल दवा का उपयोग फंगल या यीस्ट संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है।

Adani Power

कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी महान एनर्जेन ने स्ट्रेटाटेक मिनरल रिसोर्सेज के अपने साथ विलय को मंजूरी दे दी है। स्ट्रेटाटेक मिनरल रिसोर्सेज समूह की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है ।

इंटरग्लोब एविएशन

इंटरग्लोब एविएशन के स्वामित्व वाली भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो, मॉरीशस को अपने विदेशी डेस्टिनेशन के पोर्टफोलियो में जोड़ने और थाईलैंड से कनेक्टिविटी बढ़ाने की योजना बना रही है। एयरलाइन 2025 में एयरबस A321XLR विमान की डिलीवरी का भी इंतजार कर रही है।

Bharat Forge

ऑस्ट्रेलियाई सिक्योरिटी और इन्वेस्टमेंट कमिशन ने कल्याणी स्ट्रेटेजिक सिस्टम्स ऑस्ट्रेलिया प्राइवेट (केएसएसएल ऑस्ट्रेलिया) के रजिस्ट्रेशन को रद्द करने की मंजूरी दे दी है।

Kalyan Jewellers

कंपनी ने अपनी ई-कॉमर्स सहायक कंपनी एनोवेट लाइफस्टाइल में बची हुई 15% हिस्सेदारी रूपेश जैन से 42 करोड़ रुपये में हासिल कर ली है, जो कैंडेरे ब्रांड के तहत काम करती है।

Jaiprakash Associates

राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण की इलाहाबाद पीठ ने कंपनी के खिलाफ आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई की दिवालियापन याचिका स्वीकार कर ली है।

Amber Enterprises

कंपनी एसेंट सर्किट में बहुमत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के बाद भारत में पीसीबी विनिर्माण सुविधा में ₹ 2,000 करोड़ का निवेश करने के लिए तैयार है। यह निवेश एम्बर के आवासीय एयर-कंडीशनिंग निर्माता से विविध इलेक्ट्रॉनिक्स सामान निर्माता में परिवर्तन का हिस्सा है। कंपनी भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण उद्योग में विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए पीसीबी का एक पोर्टफोलियो विकसित करने की योजना बना रही है।

Bajaj Electricals

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने सोमवार को कंपनी के 7.3 लाख इक्विटी शेयर ₹ 930 प्रति शेयर के औसत मूल्य पर खरीदे। गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल की ओर से नॉर्जेस बैंक ने ₹ 929.97 प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 7,35,809 इक्विटी शेयर बेचे।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited