Stocks to Watch Today: लोकसभा चुनाव 2024 के वोटिंग के दिन किन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस, यहां देखें पूरी लिस्ट

Stocks to Watch Today:आज के कारोबार में, कई तरह के न्यूज, डेपलमेंट की वजह से ZEE , M&M Financial, Dr Reddy's , Wipro , Biocon Share सहित अन्य शेयर फोकस में रहेंगे।

वोटिंग के दिन किन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस।

Stocks to Watch Today: एग्जिट पोल से उत्साहित होकर घरेलू बाजारों में एकतरफा तेजी देखने को मिली है। एग्जिट पोल में मोदी सरकार के लिए एक बार फिर से भारी बहुमत की भविष्यवाणी की गई है। आज के कारोबार में, कई तरह के न्यूज, डेपलमेंट की वजह से ZEE , M&M Financial, Dr Reddy's , Wipro , Biocon Share सहित अन्य शेयर फोकस में रहेंगे।

Mahindra & Mahindra Financial Services

कंपनी ने टोटल डिस्बर्समेंट में साल-दर-साल 7% की बढ़त हासिल की है, जो पहले ₹4,430 करोड़ थी। कंपनी के बिजनेस एसेट मई में लगभग ₹ 1,05,250 करोड़ थीं, जो सालाना आधार पर 23% बढ़ीं।

Dr Reddy’s Laboratories

कंपनी की सहायक कंपनी ऑरिजिन फार्मास्युटिकल सर्विसेज हैदराबाद में अपनी बायोलॉजिक्स फैसिलिटी खोली है। ये कंपनी वैश्विक स्तर पर सीआरडीएमओ है, जो प्रक्रिया विकास और विनिर्माण क्षमताएं प्रदान करती है।

End Of Feed