Zomato Share Target: जोमैटो के गिरने की टेंशन दीजिए छोड़ ! अभी तो 300 के पार जाएगा शेयर, ब्रोकरेज फर्म ने बताया 'TOP PICK'

Zomato Share Price Target 2025: अगर हम जोमैटो के शेयर के परफॉर्मेंस की बात करें तो मंगलवार के क्लोजिंग रेट के अनुसार, जोमैटो के शेयरों में इस साल अब तक 18.39 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस बीच, बीएसई एनालिटिक्स के अनुसार, पिछले दो वर्षों में स्टॉक ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, जो 300 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है।

Zomato Share Price Target 2025

Zomato की टेंशन छोड़िए

मुख्य बातें
  • Zomato की टेंशन छोड़िए
  • खरीद लीजिए और
  • 300 रु के पार जाएगा शेयर

Zomato Share Price Target 2025: मंगलवार 25 फरवरी को जोमैटो के शेयरों में 3.39 प्रतिशत की तेजी आई और यह BSE पर 230.15 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। ज़ोमैटो के शेयर 222.60 रुपये पर खुले और बीएसई पर 230.15 रुपये और 223.15 रुपये प्रति शेयर के दायरे में कारोबार किया। आखिर में ये 3.05 रु या 1.37 फीसदी की मजबूती के साथ 225.65 रु पर बंद हुआ। इस शेयर के लिए ब्रोकरेज हाउस बर्नस्टीन ने आउटपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखने की घोषणा की है, जिसका असर मंगलवार को इसके रेट पर दिखा। इसे 'टॉप पिक' टैग देते हुए, बर्नस्टीन को उम्मीद है कि ज़ोमैटो के शेयरों में 35% की तेजी आ सकती है।

ये भी पढ़ें -

8th Pay Commission: क्या होता है फिटमेंट फैक्टर और नए वेतन आयोग में क्या होता है इसका असर? जानिए सरकारी कर्मचारियों के लिए अहम क्यों

Zomato Share Price History

अगर हम जोमैटो के शेयर के परफॉर्मेंस की बात करें तो मंगलवार के क्लोजिंग रेट के अनुसार, जोमैटो के शेयरों में इस साल अब तक 18.39 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस बीच, बीएसई एनालिटिक्स के अनुसार, पिछले दो वर्षों में स्टॉक ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, जो 300 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है।

Zomato Share Price Target

ब्रोकरेज हाउस बर्नस्टीन ने जोमैटो पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज हाउस ने जोमैटो के लिए 310 रु का टार्गेट प्राइस फिक्स किया है और उसे उम्मीद है कि जोमैटो अपने क्विक कॉमर्स लीडरशिप को मजबूत करेगी।

कितना कराएगा फायदा

ब्रोकरेज हाउस बर्नस्टीन को उम्मीद है कि जोमैटो का शेयर 310 रु तक जाएगा, जबकि इस समय ये शेयर 225.65 रु पर है। यानी ये मौजूदा स्तर से 37 फीसदी से अधिक रिटर्न दे सकता है।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ को ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited