Indian Phosphate Listing: इंडियन फॉस्फेट की जोरदार लिस्टिंग, 90% प्रीमियम पर हुई शुरुआत

Indian Phosphate IPO Listing: इंडियन फॉस्फेट का आईपीओ 26 अगस्त को खुलकर 29 अगस्त को बंद हुआ। आईपीओ अलॉटमेंट 30 अगस्त को पूरा हुआ। इंडियन फॉस्फेट के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 94 से 99 रु प्रति शेयर था और कंपनी ने प्राइस बैंड के ऊपरी लेवल (99 रु) पर 67.36 करोड़ रु जुटाए।

Indian Phosphate IPO Listing

इंडियन फॉस्फेट की जोरदार लिस्टिंग

मुख्य बातें
  • इंडियन फॉस्फेट की हुई लिस्टिंग
  • 90% प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग
  • लिस्टिंग के बाद लगा लोअर सर्किट

Indian Phosphate IPO Listing: शेयर बाजार में इंडियन फॉस्फेट की लिस्टिंग हो गई है। इंडियन फॉस्फेट का शेयर शानदार प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। इंडियन फॉस्फेट का शेयर NSE SME पर 188.10 रु पर लिस्ट हुआ, जबकि इसके आईपीओ में शेयर का प्राइस 99 रु तय हुआ था। यानी इसकी लिस्टिंग 90 फीसदी प्रीमियम पर हुई है। इंडियन फॉस्फेट की लिस्टिंग शेयर बाजार की उम्मीदों के अनुरूप रही, क्योंकि इसका जीएमपी यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम लिस्टिंग से पहले 125 रु प्रति शेयर था, जो 126% से अधिक के लिस्टिंग प्रीमियम का संकेत देता है। हालांकि एनएसई के नए नियम के अनुसार एसएमई आईपीओ की लिस्टिंग 90 फीसदी से अधिक प्रीमियम पर नहीं होती। इसलिए इसका शेयर 90 फीसदी प्रीमियम पर ही लिस्ट हुआ।

ये भी पढ़ें -

Premier Energies IPO: 120% प्रीमियम पर हुई प्रीमियर एनर्जीज की लिस्टिंग, निवेशकों का पैसा डबल

लग गया लोअर सर्किट (Indian Phosphate Hits Lower Circuit)

188.10 पर लिस्टिंग के बाद इंडियन फॉस्फेट के शेयर में लोअर सर्किट लग गया है। इसका शेयर NSE पर करीब पौने 11 बजे लिस्टिंग प्राइस से 9.40 रु या 5 फीसदी लुढ़क कर 178.70 रु पर आ गया है।

कितना था प्राइस बैंड

इंडियन फॉस्फेट का आईपीओ 26 अगस्त को खुलकर 29 अगस्त को बंद हुआ। आईपीओ अलॉटमेंट 30 अगस्त को पूरा हुआ। इंडियन फॉस्फेट के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 94 से 99 रु प्रति शेयर था और कंपनी ने प्राइस बैंड के ऊपरी लेवल (99 रु) पर 67.36 करोड़ रु जुटाए।

कितना हुआ था सब्सक्राइब

इंडियन फॉस्फेट के आईपीओ को 267.89 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसके इश्यू में रिटेल कैटेगरी में 243.02 गुना और Qualified Institutional Buyers (क्यूआईबी) कैटेगरी में 181.58 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ। Non-Institutional Investors (एनआईआई) का हिस्सा 441.01 गुना बुक हुआ।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक आईपीओ लिस्टिंग की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited