5 शेयरों का दमदार परफॉर्मेंस, सिर्फ एक महीने में दिया 140 फीसदी तक रिटर्न

बीता एक महीना शेयर के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा। हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी आई है। मगर ये तेजी 3 फीसदी से भी कम रही। पर इसी दौरान कई शेयरों ने निवेशकों को 140 फीसदी तक रिटर्न दिया।

बीते एक महीने में 5 शेयरों ने दिया है 140 फीसदी तक रिटर्न

मुख्य बातें
  • एक महीने में कुछ शेयरों ने दिया 140 फीसदी तक रिटर्न
  • पल्सर इंटरनेशनल ने दिया है एक महीने में सबसे अधिक रिटर्न
  • वेंटेज नॉलेज भी निवेशकों को 137.87 फीसदी रिटर्न देने में कामयाब रहा

Highest Return Giving Shares : बीते एक महीने में सेसेक्स 2.76 फीसदी मजबूत हुआ है, जबकि निफ्टी में 2.74 फीसदी की तेजी आई है। मगर बहुत से शेयर ऐसे हैं, जिन्होंने इसी अवधि यानी एक महीने में 140 फीसदी तक रिटर्न दिया है। इतने रिटर्न से निवेशकों का पैसा दोगुने से अधिक हो गया है। आगे जानिए इन शेयरों के बारे में विस्तार से।
पल्सर इंटरनेशनल (139.92 फीसदी)
लिस्ट में पहला नाम है पल्सर इंटरनेशनल। इसने बीते एक महीने में निवेशकों को 139.92 फीसदी रिटर्न दिया है। इतने रिटर्न से निवेशकों का पैसा एक ही महीने में डबल से अधिक हो गया है। 100 फीसदी रिटर्न पर निवेशकों का पैसा डबल हो जाता है। एक महीने में पल्सर इंटरनेशनल का शेयर 23.97 रु से 57.51 रु पर पहुंच गया है। इस कंपनी की मार्केट कैपिटल 17.25 करोड़ रु है।
वेंटेज नॉलेज (137.87 फीसदी)
लिस्ट में दूसरा नाम है वेंटेज नॉलेज। इस शेयर ने बीते एक महीने में निवेशकों को 137.87 फीसदी रिटर्न दिया है। इतने रिटर्न से निवेशकों 1 लाख रु केवल एक महीने में 2.37 लाख रु बन गये। बीते एक महीने में कंपनी का शेयर 26.35 रु से 62.68 रु पर पहुंच गया है। इस कंपनी की मार्केट कैपिटल 21.04 करोड़ रु है।
End Of Feed