Railway Stock: रेलवे स्टॉक में जोरदार तेजी, RVNL, IRFC से लेकर BEML तक सभी शेयर से निवेशक हुए खुश

Railway Stock List: RVNL को सोमवार को दक्षिणी रेलवे से 239 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने के बाद रेल विकास निगम के शेयर की कीमत मंगलवार के सत्र में 5% से अधिक बढ़ गई। इसके अलावा कंपनी के Q4 नतीजों के बाद सोमवार के सत्र में BEML शेयर की कीमत 13% से अधिक बढ़ गई। कंपनी ने मजबूत परिचालन आंकड़ों के कारण मार्च 2024 को समाप्त तिमाही के लिए कुल शुद्ध लाभ में साल-दर-साल 62.9% की वृद्धि के साथ ₹ 256.8 करोड़ की वृद्धि की घोषणा की। जिसके बाद आज भी शेयर में 5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली।

रेलवे शेयर

Railway Stock List: आज रेलवे के स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा तेजी BEML के स्टॉक में देखने को मिल रही है। इसके अलावा RVNL और IRFC शेयर में करीब 5 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में (RVNL share price) RVNL को सोमवार को दक्षिणी रेलवे से 239 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने के बाद रेल विकास निगम के शेयर की कीमत मंगलवार के सत्र में 5% से अधिक बढ़ गई। इसके अलावा कंपनी के Q4 नतीजों के बाद सोमवार के सत्र में BEML शेयर की कीमत 13% से अधिक बढ़ गई। कंपनी ने मजबूत परिचालन आंकड़ों के कारण मार्च 2024 को समाप्त तिमाही के लिए कुल शुद्ध लाभ में साल-दर-साल 62.9% की वृद्धि के साथ ₹ 256.8 करोड़ की वृद्धि की घोषणा की। जिसके बाद आज भी शेयर में 5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली।

Indian Railway Stocks List With Price: यहां देखें शेयर प्राइस के साथ रेलवे स्टॉक लिस्ट

indian railway stocks list with price: रेलवे स्टॉक की पूरी लिस्ट

ऊपर दी गई कीमतें 14 मई 2024, 12 बजे तक की हैं।

End Of Feed