सुब्रत रॉय के बाद सहारा का मालिक कौन, जानें कितनी दौलत छोड़ गए 'सहारा प्रमुख'

Subrata Roy Sahara Net Worth And His Successor: फोर्ब्स ने साल 2015 में उनकी नेटवर्थ को अफवाहों के आधार पर करीब 10 अरब डॉलर बताया था। वहीं अगर आज सहारा ग्रुप की वेबसाइट के दावों को माना जाय तो ग्रुप के पास करीब 2.59 लाख करोड़ रुपये की नेटवर्थ है।

subrata roy sons

सुब्रत रॉय का उत्तराधिकारी कौन

Subrata Roy Sahara Net Worth And His Successor: सुब्रत रॉय सहारा भारतीय बिजनेस का एक ऐसा नाम है, जिसे एक समय टाइम मैगजीन (साल 2004) ने देश के दूसरे सबसे बड़े नौकरी देने वाले के रूप में जगह दी थी। उस वक्त सहारा में करीब 12 लाख कर्मचारी काम करते थे। सितारे जब बुलंदियों पर थे तो 2000 रुपये से कमाल हो गया और वह लाखों करोड़ के मालिक बन गए। फोर्ब्स ने साल 2015 में उनकी नेटवर्थ को अफवाहों के आधार पर करीब 10 अरब डॉलर बताया था। वहीं अगर आज सहारा ग्रुप की वेबसाइट के दावों को माना जाय तो ग्रुप के पास करीब 2.59 लाख करोड़ रुपये की नेटवर्थ है।

9 करोड़ ग्राहक, 2.59 लाख करोड़ की नेटवर्थ

सहारा ग्रुप की वेबसाइट के अनुसार सहारा ग्रुप के पास 9 करोड़ निवेशक हैं। और उसके पास 2,59,900 करोड़ की नेटवर्थ है। और उसके पास करीब 30,970 एकड़ा का लैंडबैंक है। इसके अलावा देश भर में 5000 से ज्यादा उनकी इकाइयां (Establishments) हैं। जिसमें लखनऊ का सहारा शहर से लेकर देश भर में फैले सहारा के ऑफिस, मॉल और इमारते शामिल हैं।

कौन संभालेगा कारोबार

सुब्रत रॉय सहारा अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ कर गए। ऐसे में पूरी संभावना है कि सहारा ग्रुप का कारोबार इन्हीं लोगों के हाथ में आएगा। हालांकि सुब्रत रॉय ने अपना कोई अपना उत्तराधिकारी नहीं घोषित किया था और न ही सहारा ग्रुप के तरफ से अभी नए उत्तराधिकारी को लेकर कोई बयान आया है।

पत्नी- स्वपना रॉय

बेटा- सुशांतो रॉय

बेटा-सीमांतो रॉय

IPL,होटल, एयरलाइन तक आजमाया हाथ

सुब्रत रॉय सहारा जब अपने बुलंदियों पर थे उस दौरान उन्होंने तेजी से अपने कारोबार का विस्तार पर किया। फाइनेंस कंपनियों से शुरूआत करने के बाद, सहारा ग्रुप सहारा एयरलाइन बिजनेस, अंबे वैली से लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट, लंदन-न्यूयार्क में होटल, IPL टीम, भारतीय क्रिकेट टीम के लंबे समय तक स्पांसर, फॉर्मूला वन टीम, मीडिया तक में हाथ आजमाया। लेकिन बाद में जब सितारे गर्दिश में आए और कानूनी विवाद बढ़ा तो एयरलाइन, होटल से लेकर कई बिजनेस से हाथ धोना पड़ा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited