एक स्कूटर से शुरू हुआ था सहारा, पॉलिटिक्स से लेकर बॉलीवुड तक था जलवा, जानें कैसे डूबा साम्राज्य

Sahara India Downfall Reason: सहारा इंडिया परिवार के फाउंडर सुब्रत रॉय के परिवार की जड़ें अररिया, बिहार में थीं, लेकिन वे गोरखपुर में बस गए थे। रॉय अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ तुर्कमानपुर इलाके में एक किराए के मकान में रहते थे।

सहारा के डूबने का कारण क्या है

मुख्य बातें
  • सुब्रत रॉय ने 2000 रु से की थी शुरुआत
  • शुरू में स्कूटर पर बेचते थे स्नैक्स
  • आज भी सहारा की वैल्य 2.95 लाख करोड़
Sahara India Downfall Reason: आज केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल (Sahara India Refund Portal) लॉन्च किया, जिसे ''केंद्रीय पंजीयक-सहारा रिफंड पोर्टल'' (Central Registrar of Cooperative Societies-Sahara Portal) नाम दिया गया है। इससे उन लोगों को अपना रिफंड पाने में मदद मिलेगी, जिनके पैसे सहारा इंडिया में फंसे हैं।
End Of Feed