अनिल अंबानी की Reliance Infrastructure ने शुरू की नई कंपनी, शेयर में 14% की उछाल, दिग्गज निवेशक का लगा है दांव
Reliance Infrastructure New Subsidiary: रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर बीएसई पर 167.75 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 172.80 रु पर खुला है। करीब 10 बजे इसका शेयर 23.25 रु या 13.86 फीसदी की तेजी के साथ 191 रु पर है।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर में करीब 14% की तेजी
- रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की सब्सिडियरी ने शुरू की नई कंपनी
- अनिल अंबानी की कंपनी है रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर
- रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर में करीब 14% की तेजी
Reliance Infrastructure New Subsidiary: अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर में तेजी दिख रही है। सोमवार को रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर बीएसई पर 167.75 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 172.80 रु पर खुला है। करीब 10 बजे इसका शेयर 23.25 रु या 13.86 फीसदी की तेजी के साथ 191 रु पर है। बता दें कि रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस वेलोसिटी लिमिटेड (RVL) ने अपनी एक नई सब्सिडियरी कंपनी शुरू की है, जिसका नाम रिलायंस ईवी प्राइवेट लिमिटेड (REVPL) है।
ये भी पढ़ें -
क्या है नई कंपनी का उद्देश्य
स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने कहा है कि नई सब्सिडियरी कंपनी का उद्देश्य ट्रांसपोर्ट और वाहन (Conveyance) के लिए हर तरह के वाहनों और इक्विपमेंट की मैन्युफैक्चरिंग, डील करना है, चाहे वे किसी भी तरह के फ्यूल का उपयोग करते हों।
दिग्गज निवेशक की रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर में हिस्सेदारी
प्रमुख निवेशक विजय केडिया की केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड ने मार्च 2024 तक रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर में 40,00,000 शेयर या 1.01 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद रखी है। बीते 5 दिनों में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर 18 फीसदी (सोमवार को सुबह 10 बजे के रेट के आधार पर) से अधिक मजबूत हुआ है।
क्या है रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का बिजनेस
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड एक भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो कई सेक्टरों में मौजूद है। ये विशेष प्रयोजन वाहनों (Special-Purpose Vehicles) या एक तरह की खास यूनिट्स के माध्यम से प्रोजेक्ट्स को डेवलप करती है, जिनका कारोबार बिजली जनरेशन, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रिब्यूशन और ट्रेडिंग तक फैला हुआ है।
ये सड़कों, मेट्रो सिस्टम, हवाई अड्डों के निर्माण और संचालन में भी शामिल हैं।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited