अनिल अंबानी की Reliance Infrastructure ने शुरू की नई कंपनी, शेयर में 14% की उछाल, दिग्गज निवेशक का लगा है दांव

Reliance Infrastructure New Subsidiary: रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर बीएसई पर 167.75 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 172.80 रु पर खुला है। करीब 10 बजे इसका शेयर 23.25 रु या 13.86 फीसदी की तेजी के साथ 191 रु पर है।

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर में करीब 14% की तेजी

मुख्य बातें
  • रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की सब्सिडियरी ने शुरू की नई कंपनी
  • अनिल अंबानी की कंपनी है रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर
  • रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर में करीब 14% की तेजी

Reliance Infrastructure New Subsidiary: अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर में तेजी दिख रही है। सोमवार को रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर बीएसई पर 167.75 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 172.80 रु पर खुला है। करीब 10 बजे इसका शेयर 23.25 रु या 13.86 फीसदी की तेजी के साथ 191 रु पर है। बता दें कि रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस वेलोसिटी लिमिटेड (RVL) ने अपनी एक नई सब्सिडियरी कंपनी शुरू की है, जिसका नाम रिलायंस ईवी प्राइवेट लिमिटेड (REVPL) है।

ये भी पढ़ें -

क्या है नई कंपनी का उद्देश्य

स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने कहा है कि नई सब्सिडियरी कंपनी का उद्देश्य ट्रांसपोर्ट और वाहन (Conveyance) के लिए हर तरह के वाहनों और इक्विपमेंट की मैन्युफैक्चरिंग, डील करना है, चाहे वे किसी भी तरह के फ्यूल का उपयोग करते हों।

End Of Feed