Subway ग्राहक ने खरीदा सैंडविच, गलती से दे दी 5 लाख रुपये की टिप! जानें क्या है पूरा मामला
Subway sandwich Expensive Tip: गलती से दी गई टिप को अपनी गलती का अहसास हुआ तब तक बहुत देर हो चुकी थी और इसे लेकर बहुत सारी कानूनी दिक्कतें हुईं।
सैंडविच पर 5 लाख रुपये की टिप देने कल्पना।
विस्तार से समझें पूरा मामला
सबवे में जॉर्जिया के अटलांटा की वेरा कोनर ने 7.54 डॉलर (करीब 628 रुपये) के सैंडविच का ऑर्डर किया। वेरा ने इस लेन-देन के लिए अपने बैंक ऑफ अमेरिका का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल किया। कुछ दिनों बाद जब उन्होंने रसीदों से हफ्ते भर के खर्चों का लेखा-जोखा शुरू किया, तब इस गलती का पता चला। उन्होंने अपने कार्ड से सैंडविच के लिए भुगतान करने की कोशिश की और फिर स्टोर के रिवॉर्ड पॉइंट इकट्ठा करने के लिए अपना टेलीफोन नंबर टाइप करने का प्रयास किया। अब यहीं पर वेरा से गलती हो गई। उन्हें लग रहा है कि उन्होंने गलती से अपने नंबर का एक हिस्सा उस सेक्शन में भर दिया जिसमें ग्राहक से पूछा जाता है कि क्या वह टिप देना चाहते हैं। यह उनके फोन नंबर का आखिरी छह अंक था।
रिफंड में हुई दिक्कत
जब वेरा को अपनी गलती का पता चला तो उन्होंने सबवे के अधिकारियों से बात की और बैंक ऑफ अमेरिका से भी संपर्क किया। वह सबवे पर भी गई। मैनेजर ने कहा कि रिफंड बैंक की जिम्मेदारी है। बैंक ऑफ अमेरिका ने रिफंड से इनकार कर दिया क्योंकि उसे अभी भी सैंडविच के लिए भुगतान करना था। टिप में दिए गए अमाउंट को वापस मिलने की संभावनाओं पर चर्चा के लिए फिर से दावा दाखिल करना पड़ा। एक महीने की कोशिशों के बाद उन्हें एक अस्थायी क्रेडिट कार्ड मिला।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Tim...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited