नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए बड़ी कामयाबी, IATA से मिला कोडनेम, जानें इसका क्या है मतलब

Noida International Airport: दुनियाभर में करीब 300 एयरलाइंस का प्रतिनिधित्व करने वाला आईएटीए किसी हवाई अड्डे की विशिष्ट पहचान को सुनिश्चित करने के लिए तीन अक्षर का कोडनेम जारी करता है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मिला कोडनेम

मुख्य बातें
  • नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मिला कोडनेम
  • IATA ने दिया DXN कोडनेम
  • 2024 तक शुरू होगा एयरपोर्ट का पहला फेज

Noida International Airport: विमानन कंपनियों की वैश्विक संस्था आईएटीए (IATA) ने ग्रेटर नोएडा के जेवर में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Noida International Airport) के लिए तीन अक्षरों वाले कोडनेम का आवंटन कर दिया है। हवाई अड्डे की चीफ ऑपरेशनल ऑफिसर (सीओओ) किरण जैन ने बयान में कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (आईएटीए) ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए डीएक्सएन (DXN) कोडनेम आवंटित किया है।

संबंधित खबरें

नोएडा हवाई अड्डे ने IATA को 3-अक्षर कोड के लिए तीन विकल्प सुझाए, जिनमें से DXN को IATA ने चुना और एलॉट किया है। DXN में D दिल्ली का प्रतिनिधित्व करता है, जबकि X पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करता है और N नोएडा का प्रतिनिधित्व करता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed