19 साल के इन दो भारतीय बच्चों के आगे अमेजन-फ्लिपकार्ट भी बौने, 10 मिनट में कर दिया खेल

Zepto Success Story: 2021 में जेप्टो की शुरुआत के समय कैवल्य वोहरा और आदित पालीचा 19-19 साल के थे। कोविड के बाद ऑनलाइन किराना डिलीवरी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी, जिसका फायदा जेप्टो को भी मिला, जो कि एक ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी है।

जेप्टो भारत की 111वीं यूनिकॉर्न कंपनी बन गई

मुख्य बातें
  • जेप्टो बन गई यूनिकॉर्न
  • 100 करोड़ डॉलर से अधिक हो गई वैल्यू
  • 19 साल के 2 युवाओं ने की थी शुरुआत
Zepto Success Story: हाल ही में ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी स्टार्टअप जेप्टो (Zepto) भारत की 111वीं यूनिकॉर्न कंपनी बन गई है। यूनिकॉर्न उस स्टार्टअप या कंपनी को कहते हैं जिसकी वैल्यू 100 करोड़ डॉलर हो जाए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जेप्टो को नई फंडिंग में 20 करोड़ डॉलर या 1652 करोड़ रु मिले हैं, जिससे इसकी वैल्यू 140 करोड़ डॉलर (11556 करोड़ रु) हो गई है।
संबंधित खबरें
जेप्टो को दो युवाओं आदित पालीचा (Aadit Palicha) और कैवल्य वोहरा (Kaivalya Vohra) ने 2021 में शुरू किया था। आगे जानिए किस आइडिया से जेप्टो को इतनी कामयाबी मिली कि दो युवा अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) को टक्कर दे रहे हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed