बिजनेस-इकोनॉमी क्लास में क्या है अंतर,जानें लोग क्यों दिखाते हैं टशन,सुधा मूर्ति का जवाब खोल देगा आंखें

Sudha Murthy Recalls The Airplane Incidents:सुधा मूर्ति ने द कपिल शर्मा शो शिरकत की और उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने एयरप्लेन में बिजनेस क्लास और इकोनॉमी क्लास को लेकर लोगों की मेंटलिटी के बारे में बातें की है। शो के प्रोमो ने उन्होंने यह भी बताया है कि हकीकत में क्लास क्या होता है।

बिजनेस प्लास और इकोनॉमी क्लास के किराए में होता है भारी अंतर

Sudha Murthy Recalls The Airplane Incidents And Explain The Cattle Class Story:सुधा मूर्ति आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए काम के लिए उन्हें पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया है। सुधा इंफोसिस (Infosys) के को-फाउंडर नारायण मूर्ति (Narayana Murthy) की पत्नी हैं। साथ ही वह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सास भी है। हाल ही में सुधा मूर्ति ने द कपिल शर्मा शो शिरकत की और उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने एयरप्लेन में बिजनेस क्लास और इकोनॉमी क्लास को लेकर लोगों की मेंटलिटी के बारे में बातें की है। शो के प्रोमो ने उन्होंने यह भी बताया है कि हकीकत में क्लास क्या होता है। और उन लोगों को नसीहत भी दी है कि केवल पैसे से क्लास तय नहीं होता है।

संबंधित खबरें

एयर प्लेन में टशन दिखाने का जरिया बना हुआ है बिजनेस क्लास

संबंधित खबरें

असल में आम तौर पर जब हवाई यात्रा करते हैं तो प्लेन में दो तरह का सिटिंग अरेंजमेंट होता है। इसमें एक बिजनेस क्लास होता है और दूसरा इकोनॉमी क्लास होता है। बिजनेस क्लास इकोनॉमी क्लास की तुलना में कहीं ज्यादा आरामदायक होता है। इसलिए उसका किराया 4-5 गुना तक ज्यादा होता है। आम तौर पर इसमें बिजनेसमैन और अमीर वर्ग यात्रा करता है। ऐसे में कई बार लोग इकोनॉमी क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियों को कैटल क्लास यानी भेड़-बकरी वाले क्लास के रूप में संबोधित करते हैं। जैसा कि वाकया सुधामूर्ति ने द कपिल शर्मा शो में बताया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed