होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

त्योहारी सीजन में चीनी होगी फीकी ! फिर बढ़ेंगी कीमतें, दो महीने में 300 रु क्विंटल बढ़े दाम

Sugar Price May Rise: देश में चीनी की मात्रा बढ़ाकर कीमतों को काबू में रखने के लिए सरकार इसके एक्सपोर्ट पर बैन लगा सकती है। अप्रैल-जुलाई के दौरान चीनी के दाम घरेलू स्तर पर 36 रु प्रति किलो रहे। मगर अगस्त-सितंबर के दौरान ये 39 रु तक बढ़े। यानी प्रति क्विंटल 300 रु।

Sugar Price May RiseSugar Price May RiseSugar Price May Rise

चीनी की कीमत बढ़ सकती है

मुख्य बातें
  • महंगी हो सकती है चीनी
  • गन्ने का उत्पादन हुआ है कम
  • सरकार एक्सपोर्ट कर सकती है बैन

Sugar Price May Rise: भारत में चीनी का सीजन अक्टूबर से अगले साल सितबंर तक रहता है। चीनी सीजन 2023-24 शुरू हो गया है। मगर इस सीजन में चीनी का उत्पादन घट सकता है। इसी वजह से आगामी फेस्टिव सीजन (Festive Season) में चीनी के दाम ऊंचे रह सकते हैं। यह अनुमान ऐसे समय पर लगाए जा रहे हैं, जब इंटरनेशनल मार्केट में भी चीनी के दाम काफी अधिक बने हुए हैं।

एक्सपोर्ट पर लग सकती है रोक

देश में चीनी की मात्रा बढ़ाकर कीमतों को काबू में रखने के लिए सरकार इसके एक्सपोर्ट पर बैन लगा सकती है। आईसीआरए (ICRA) की रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल-जुलाई के दौरान चीनी के दाम घरेलू स्तर पर 36 रु प्रति किलो रहे। मगर अगस्त-सितंबर के दौरान ये 39 रु तक बढ़े। यानी प्रति क्विंटल 300 रु।

सप्लाई में कमी से चीनी की कीमत बढ़ी है और इसके आगे भी और बढ़ने की संभावना है।

End Of Feed