Sugarcane-Ethanol Policy: गन्ना-एथनॉल पॉलिसी को लेकर अप्रैल के बाद निकलेगा समाधान, गडकरी का चीनी उद्योग को आश्वासन

Sugarcane-Ethanol Policy: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने चीनी मिल मालिकों को आश्वासन दिया कि उन्हें चिंता करने की जरुरत नहीं है।

गन्ना-एथनॉल नीति को लेकर बोले नितिन गडकरी

Sugarcane-Ethanol Policy: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने चीनी मिल मालिकों को आश्वासन दिया कि उन्हें चिंता करने की जरुरत नहीं है। एथनॉल उत्पादन के लिए चीनी के उपयोग पर सरकार की नीति के कारण उनकी समस्याओं का समाधान अप्रैल के बाद निकाला जायेगा। यहां वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गन्ना सम्मेलन में उन्होंने कहा कि भारत एक दिन ऊर्जा का निर्यातक बन जाएगा और ऐसा करने के लिए कृषि को विकसित करने की जरूरत है। इस संस्थान के अध्यक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार हैं।

एथनॉल उत्पादन को अधिक महत्व दें

केंद्र सरकार ने पिछले साल एथनॉल बनाने के लिए गन्ना शीरे के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन बाद में हरित ईंधन का उत्पादन करने के लिए गन्ना रस के साथ-साथ बी-भारी शीरा के उपयोग की अनुमति देकर निर्णय को उलट दिया। लेकिन चीनी के हस्तांतरण को 17 लाख टन पर सीमित कर दिया। गडकरी ने कहा कि चीनी उद्योग को एथनॉल उत्पादन को अधिक महत्व देना चाहिए।

अधिकतम एथनॉल, न्यूनतम चीनी

उन्होंने कहा कि अधिकतम एथनॉल , न्यूनतम चीनी। एथनॉल के साथ, हमें फ्लेक्स इंजन वाहनों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है और साथ ही, जहां तक एथनॉल का सवाल है, सरकार उचित कदम उठाएगी। मुझे पता है कि आप किन समस्याओं का सामना कर रहे हैं। गडकरी ने कहा, चीनी उद्योग का भविष्य इसके सहयोगी उत्पादों के साथ बहुत अच्छा है। (इनपुट भाषा)

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed