Times Now Summit 2024: मोदी को लोगों ने बनाया ब्रांड, उनकी बातों से मिलता है हौसला- सोहेल सेठ

Times Now Summit 2024: टाइम्स नाउ समिट 2024 में ब्रांड मोदी पर काउंसिलेज इंडिया के मैनेजिंग पार्टनर सोहेल सेठ ने खुलकर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि मोदी ने जनता को हौसले और आत्मविश्वास के पंख दिए हैं, लोगों ने उन्हें इतना बड़ा ब्रांड बनाया है।

सफ ब्रां पैमान होत है - ठहरा फोक, दोनो क्वालिट नरेंद् मोद मे है - सोहे से

मुख्य बातें
  • इम्स नाउ समिट 2024 में ब्रांड मोदी
  • सोहेल सेठ ने खुलकर रखे अपने विचार
  • मोदी को लोगों ने इतना बड़ा ब्रांड बनाया
Times Now Summit 2024: टाइम्स नाउ समिट 2024 में ब्रांड मोदी पर काउंसिलेज इंडिया के मैनेजिंग पार्टनर सोहेल सेठ ने खुलकर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि मोदी वो ब्रांड है जो खुदके दम पर बना है, इसे भारत की जनता ने बनाया है। ब्रांड मोदी और उसके असर पर टाइम्स नाउ की कन्सल्टिंग एडिटर दीप्ति सचदेवा ने सोहेल सेठ से बातचीत की है । इस दौरान सेठ ने कहा कि मोदी हौसला बढ़ाने में माहिर हैं और वो सबसे अच्छे बर्ड कीपर भी हैं। उन्होंने कहा कि एक सफल ब्रांड के दो पैमाने होते हैं - ठहराव और फोकस, ये दोनों क्वालिटी नरेंद्र मोदी में हैं। मोदी लोगों के दिल और दिमाग को छू लेते हैं, चाहे वो उनका समर्थक हो या फिर उनका घोर विरोधी।

रोज आते हैं खबरों में

सोहेल सेठ ने कहा कि मोदी वो ब्रांड हैं जो रोजाना जनता से किसी ना किसी माध्यम से जुड़ते हैं। ये अच्छी बात है या बुरी, ये तो वक्त बताएगा। वो हमेशा जनता के फायदे की और उनकी जुड़ी बाते करते हैं। मोदी वो ब्रांड है जो अपने ऐसे कामों के लिए जाना जाएगा जिसे करना सबसे मुश्किल था, इनमें जम्मू-कश्मीर की खुशहाली सबसे तर्क संगत है। भारत को आगे बढ़ाने और एक विकसित देश बनाने के लिए मोदी जैसे नेता की जरूरत है। सोहेल ने अन्य कई बातों में मोदी को एक उत्कृष्ट नेता बताते हुए कहा कि देश को ऐसे ही लोगों की जरूरत है।
End Of Feed