एक शेयर के बदले 8 रुपये का डिविडेंड देगी ये कंपनी, जानें कब है रिकॉर्ड डेट

Dividend Stock: कंपनी अपने निवेशकों को 1 शेयर पर 8 रुपये का डिविडेंड देने वाली है। कंपनी के शेयरों का भाव शुक्रवार को बाजार बंद होने के समय पर 590.70 रुपये था।

सुखजीत स्टार्च एंड केमिकल लिमिटेड

Dividend Stock: सुखजीत स्टार्च एंड केमिकल लिमिटेड (Sukhjit Starch Chemicals Limited) दो साल बाद अपने निवेशकों को डिविडेंड देने जा रही है। ऐसे में अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर यह शेयर ट्रेड करेगा। कंपनी अपने निवेशकों को 1 शेयर पर 8 रुपये का डिविडेंड देने वाली है। यानी एक शेयर पर 80 फीसदी का डिविडेंड का फायदा मिलेगा। कंपनी के शेयरों का भाव शुक्रवार को बाजार बंद होने के समय पर 590.70 रुपये था।

कब है रिकॉर्ड डेट

कंपनी ने एक शेयर के बदले 8 रुपये का डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 15 जनवरी 2023 तय की है। यानी सोमवार को जिसका नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उसे ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा। सुखजीत स्टार्च एंड केमिकल लिमिटेड ने इससे पहले 2022 में निवेशकों को डिविडेंड दिया था। तब भी कंपनी ने एक शेयर पर 8 रुपये का ही डिविडेंड दिया था। कंपनी रेगुलर अंतराल पर डिविडेंड देती आ रही है। पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 31 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, बीते 6 महीने के दौरान पोजीशनल निवेशकों को 41 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।

एक महीने में 25 फीसदी का रिटर्न

निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि पिछले एक महीने में यह स्टॉक 25 प्रतिशत बढ़ चुका है। शेयर बाजार में कंपनी का 52 वीक हाई 597.90 रुपये प्रति शेयर है। वहीं, 52 वीक लो लेवल 360.30 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 924.12 करोड़ रुपये का है।

End Of Feed