Suniel Shetty ने Regrip में किया निवेश, पुराने टायरों को रिसाइकिल करने का है स्टार्टअप

Suniel Shetty Investment Regrip: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने पुराने टायरों को रिसाइकिल करने वाले स्टार्टअप ब्रांड रिग्रिप (Regrip) में निवेश का ऐलान किया है।

सुनील शेट्टी

Suniel Shetty Investment Regrip: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने पुराने टायरों को रिसाइकिल करने वाले स्टार्टअप ब्रांड रिग्रिप (Regrip) में निवेश का ऐलान किया है। रीग्रिप पुराने और घिस चुके टायरों की मरम्मत कर उसे दोबारा इस्तेमाल के लायक बनाने का काम करती है। नए टायरों की तुलना में लगभग आधी कीमत पर मिलने वाले इन टायरों का इस्तेमाल छोटी एवं मझोले ट्रक परिवहन कंपनियां करती हैं। इस स्टार्टअप के पहले निवेशक महावीर प्रताप शर्मा ने कहा कि टायरों के रिसाइकलिंग से जुड़ा यह ब्रांड उनके निवेश के लिए हर हाल में फायदे का सौदा है।

सुनील शेट्टी ने क्या कहा?शेट्टी ने एक बयान में कहा, “Regrip से जुड़ने को लेकर मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। हम ना सिर्फ रिसाइकिल की नई परिभाषा गढ़ रहे हैं बल्कि कचरा घटाकर और हरेक टायर का जीवन बढ़ाकर हरित भविष्य के लिए योगदान भी दे रहे हैं। इनोवेशन और इको-फ्रेंडली तरीके अपनाकर हम आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य तैयार कर सकते हैं।”

Regrip के फाउंडर ने क्या कहा?

End Of Feed