Suniel Shetty ने Regrip में किया निवेश, पुराने टायरों को रिसाइकिल करने का है स्टार्टअप
Suniel Shetty Investment Regrip: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने पुराने टायरों को रिसाइकिल करने वाले स्टार्टअप ब्रांड रिग्रिप (Regrip) में निवेश का ऐलान किया है।
सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी ने क्या कहा?शेट्टी ने एक बयान में कहा, “Regrip से जुड़ने को लेकर मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। हम ना सिर्फ रिसाइकिल की नई परिभाषा गढ़ रहे हैं बल्कि कचरा घटाकर और हरेक टायर का जीवन बढ़ाकर हरित भविष्य के लिए योगदान भी दे रहे हैं। इनोवेशन और इको-फ्रेंडली तरीके अपनाकर हम आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य तैयार कर सकते हैं।”
Regrip के फाउंडर ने क्या कहा?
Regrip के फाउंडर तुषार सुहालका ने कहा, “हम सर्कुलर इकोनॉमी के सिद्धांतों और एनवायरनमेंट से जुड़ी जिम्मेदारियों की शक्ति में भरोसा करते हैं। हमारी जर्नी अभी शुरू हुई है, लेकिन हम एक स्थायी प्रभाव डालने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके जरिये हम किफायती समाधान, कचरा घटाने और ग्रीन और क्लीन प्लेनेट में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited