Honorary Knighthood To Sunil Mittal: सुनील मित्तल को मिला ब्रिटिश 'नाइटहुड', बने पहले भारतीय

Honorary Knighthood To Sunil Bharti Mittal: किंग चार्ल्स III ने सुनील भारती मित्तल को मानद नाइटहुड, नाइट कमांडर ऑफ द मोस्ट एक्सीलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (केबीई) से सम्मानित किया है। वे ये सम्मान पाने वाले पहले भारतीय नागरिक बन गए हैं।

सुनील भारती मित्तल को नाइटहुड सम्मान

मुख्य बातें
  • सुनील मित्तल को मिला ब्रिटिश नाइटहुड सम्मान
  • किंग चार्ल्स ने किया सम्मानित
  • पद्म भूषण से सम्मानित हो चुके हैं मित्तल

Honorary Knighthood To Sunil Bharti Mittal: किंग चार्ल्स III ने सुनील भारती मित्तल को मानद नाइटहुड, नाइट कमांडर ऑफ द मोस्ट एक्सीलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (केबीई) से सम्मानित किया है। वे ये सम्मान पाने वाले पहले भारतीय नागरिक बन गए हैं। केबीई ब्रिटिश सॉवरेन की तरफ से नागरिकों को दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मानों में से एक है। यह विदेशी नागरिकों को ऑनोरेरी सम्मान के तौर पर दिया जाता है। सुनील भारती मित्तल ने इस मौके पर कहा कि 'मैं महामहिम किंग चार्ल्स से मिले इस सम्मान से बहुत अभिभूत हूं। ब्रिटेन और भारत के बीच ऐतिहासिक संबंध हैं, जो अब बढ़े हुए सहयोग के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं हमारे दो महान देशों के बीच आर्थिक और द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को मजबूत करने की दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं ब्रिटेन की सरकार का आभारी हूं, जो देश को एक आकर्षक निवेश गंतव्य बनाने में व्यापार की जरूरतों पर ध्यान देता रहा है।

संबंधित खबरें

मिल चुका है पद्म भूषण

संबंधित खबरें

2007 में, सुनील को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक, पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था, जो उच्च क्रम की विशिष्ट सेवाओं का प्रदर्शन करने के लिए व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed