Make In Odisha Conclave: 28 और 29 जनवरी को उड़ीसा में लगेगा इन्वेस्टर्स का मेला, सुनील शेट्टी और एमएस धोनी भी हो सकते हैं शामिल
'उत्कर्ष ओडिशा : द मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025' में बॉलीवुड और भारतीय क्रिकेट के शीर्ष सेलिब्रिटी निवेशकों की मेजबानी करने जा रहा है। अगले साल 28 और 29 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम में स्टार्टअप ओडिशा द्वारा आयोजित एक हाई-प्रोफाइल प्लेनरी सेशन होगा। कई सेलिब्रिटीज को एक ईमेल रिक्वेस्ट भेजा है, जिनमें महेंद्र सिंह धोनी और सुनील शेट्टी जैसे नाम शामिल हैं।
28 और 29 जनवरी को उड़ीसा में लगेगा इन्वेस्टर्स का मेला
Make In Odisha Conclave 2025: ओडिशा अपने स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए आगामी 'उत्कर्ष ओडिशा : द मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025' में बॉलीवुड और भारतीय क्रिकेट के शीर्ष सेलिब्रिटी निवेशकों की मेजबानी करने जा रहा है। अगले साल 28 और 29 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम में स्टार्टअप ओडिशा द्वारा आयोजित एक हाई-प्रोफाइल प्लेनरी सेशन होगा। स्टार्टअप ओडिशा के सीईओ कमलजीत दास ने नई पॉलिसी के बारे में आईएएनएस से कहा, "28 तारीख सेलिब्रिटी स्टार्टअप को लेकर अहम होगा। सेलिब्रिटी स्टार्टअप को लेकर दो दृष्टिकोण होगा। ऐसी हस्तियां जो स्टार्टअप में निवेश कर रही हैं और सफल हो रही हैं वे राज्य में स्टार्टअप को प्रोत्साहित करेंगी। इसके अलावा, हम सफल स्टार्टअप को भी इनवाइट करेंगे, ताकि वे अपनी सफलता की कहानी से दूसरों को प्रोत्साहित कर सकें।"
भेजा है ईमेल
उन्होंने कहा कि कई सेलिब्रिटीज को एक ईमेल रिक्वेस्ट भेजा है, जिनमें महेंद्र सिंह धोनी और सुनील शेट्टी जैसे नाम शामिल हैं। इस सत्र में बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट और सुनील शेट्टी के भी आने की उम्मीद है। ओडिशा कॉन्क्लेव को लेकर पांडा ने कहा, "हाई-प्रोफाइल निवेशकों के साथ चर्चा चल रही है, और उनकी भागीदारी ओडिशा के स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए एक गेम-चेंजर साबित होने की उम्मीद की जा रही है।"
सफल स्टार्टअप भी लेंगे भाग
सेलिब्रिटी निवेशकों के अलावा, देश के कुछ सबसे सफल स्टार्टअप भी भाग लेंगे, जो राज्य के महत्वाकांक्षी उद्यमियों को उद्योग की जानकारी और नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करेंगे। कॉन्क्लेव का उद्देश्य ओडिशा को इनोवेशन और उद्यमिता के केंद्र के रूप में स्थापित करना है, जिससे अगली पीढ़ी के स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने के लिए निवेश और सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। कमलजीत दास ने बताया कि कार्यक्रम के एजेंडे और प्रतिभागियों के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान संशोधित ओडियाहा स्टार्टअप नीति जारी करने की भी योजना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Pawan Mishra author
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited