Make In Odisha Conclave: 28 और 29 जनवरी को उड़ीसा में लगेगा इन्वेस्टर्स का मेला, सुनील शेट्टी और एमएस धोनी भी हो सकते हैं शामिल

'उत्कर्ष ओडिशा : द मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025' में बॉलीवुड और भारतीय क्रिकेट के शीर्ष सेलिब्रिटी निवेशकों की मेजबानी करने जा रहा है। अगले साल 28 और 29 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम में स्टार्टअप ओडिशा द्वारा आयोजित एक हाई-प्रोफाइल प्लेनरी सेशन होगा। कई सेलिब्रिटीज को एक ईमेल रिक्वेस्ट भेजा है, जिनमें महेंद्र सिंह धोनी और सुनील शेट्टी जैसे नाम शामिल हैं।

28 और 29 जनवरी को उड़ीसा में लगेगा इन्वेस्टर्स का मेला

Make In Odisha Conclave 2025: ओडिशा अपने स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए आगामी 'उत्कर्ष ओडिशा : द मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025' में बॉलीवुड और भारतीय क्रिकेट के शीर्ष सेलिब्रिटी निवेशकों की मेजबानी करने जा रहा है। अगले साल 28 और 29 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम में स्टार्टअप ओडिशा द्वारा आयोजित एक हाई-प्रोफाइल प्लेनरी सेशन होगा। स्टार्टअप ओडिशा के सीईओ कमलजीत दास ने नई पॉलिसी के बारे में आईएएनएस से कहा, "28 तारीख सेलिब्रिटी स्टार्टअप को लेकर अहम होगा। सेलिब्रिटी स्टार्टअप को लेकर दो दृष्टिकोण होगा। ऐसी हस्तियां जो स्टार्टअप में निवेश कर रही हैं और सफल हो रही हैं वे राज्य में स्टार्टअप को प्रोत्साहित करेंगी। इसके अलावा, हम सफल स्टार्टअप को भी इनवाइट करेंगे, ताकि वे अपनी सफलता की कहानी से दूसरों को प्रोत्साहित कर सकें।"

भेजा है ईमेल

उन्होंने कहा कि कई सेलिब्रिटीज को एक ईमेल रिक्वेस्ट भेजा है, जिनमें महेंद्र सिंह धोनी और सुनील शेट्टी जैसे नाम शामिल हैं। इस सत्र में बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट और सुनील शेट्टी के भी आने की उम्मीद है। ओडिशा कॉन्क्लेव को लेकर पांडा ने कहा, "हाई-प्रोफाइल निवेशकों के साथ चर्चा चल रही है, और उनकी भागीदारी ओडिशा के स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए एक गेम-चेंजर साबित होने की उम्मीद की जा रही है।"

End Of Feed