सनी देओल चुकाएंगे बैंक ऑफ बड़ौदा का कर्ज, बंगले की नीलामी का खत्म हुआ संकट
Sunny Deol To Repay Loan: बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा है कि अभिनेता सनी देओल ने मुंबई में अपने बंगले से संबंधित बकाया राशि का भुगतान करने की पेशकश की है। गुरदासपुर से सांसद बैंक से 55.99 करोड़ रुपये के लोन व ब्याज और जुर्माने पर चूक का सामना कर रहे हैं।
सनी देयोल चुकाएंगे कर्ज
- सनी देओल चुकाएंगे बैंक ऑफ बड़ौदा का कर्ज
- खत्म हुआ बंगले की नीलामी का संकट
- सनी देओल से बैंक से किया संपर्क
Sunny Deol To Repay Loan: बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने कहा है कि अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) ने मुंबई में अपने बंगले से संबंधित बकाया राशि का भुगतान करने की पेशकश की है। बीओबी का यह बयान 56 करोड़ रुपये की वसूली के लिए एक्टर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सनी देओल की संपत्ति की नीलामी के लिए जारी नोटिस वापस लेने के कुछ घंटों बाद आया है।
सनी से बैंक से किया संपर्क
बैंक ने कहा है कर्ज लेने वाले (सनी देओल) ने 20 अगस्त को जारी नीलामी नोटिस के अनुसार बकाया राशि का निपटान करने के लिए बैंक से संपर्क किया। उधारकर्ता/गारंटर को सूचित किया गया था कि वह नीलामी से पहले कभी भी बकाया राशि/लागत/शुल्क और एक्सपेंडिचर का भुगतान करने के हकदार हैं।
बैंक की ओर से रविवार को जारी पब्लिक नोटिस में कहा गया था कि बैंक ने मुंबई के टोनी जुहू इलाके में गांधीग्राम रोड पर स्थित 'सनी विला' की संपत्ति कुर्क की है। नीलामी के लिए रिजर्व वैल्यू 51.43 करोड़ रुपये और 5.14 करोड़ रुपये की बयाना राशि तय की गई थी। हालांकि आज बैंक की ओर से तकनीकी इश्यू का हवाला देते हुए उस नोटिस को वापस भी ले लिया गया था।
कब से जारी है ये मामला
नोटिस में कहा गया था कि अभिनेता के पास 2002 के सरफेसी अधिनियम के प्रावधानों के तहत होने वाली नीलामी को रोकने के लिए बैंक को बकाया चुकाने का विकल्प मौजूद है। बीओबी ने सोमवार सुबह जारी ऐसे ही एक नोटिस में कहा कि 20 अगस्त को जारी नोटिस को 'तकनीकी कारणों से वापस लिया जाता है।'
गुरदासपुर से सांसद बैंक से 55.99 करोड़ रुपये के लोन व ब्याज और जुर्माने पर चूक का सामना कर रहे हैं। उन पर यह मामला दिसंबर 2022 से जारी है।
पिता धर्मेंद्र हैं गारंटर
नीलामी के लिए रविवार को जारी नोटिस के अनुसार, सनी विला के अलावा 599.44 वर्ग मीटर की संपत्ति में सनी साउंड्स भी शामिल है जो कि देओल परिवार की ओनरशिप में है। सनी साउंड्स कर्ज का कॉर्पोरेट गारंटर है। सनी के पिता एवं अभिनेता धर्मेंद्र लोन के व्यक्तिगत गारंटर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited