Sunteck Realty Target: सनटेक रियल्टी का शेयर दे सकता है 30% से ज्यादा रिटर्न, 640 रु का है टार्गेट

Sunteck Realty Share Target: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने सनटेक रियल्टी में 640 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। सनटेक रियल्टी का शेयर आज 487.6 रुपये पर बंद हुआ।

सनटेक रियल्टी का शेयर खरीदने की सलाह

मुख्य बातें
  • सनटेक रियल्टी को खरीदने की सलाह
  • 640 रु है टार्गेट प्राइस
  • शेयर दे सकता है 31.25 फीसदी रिटर्न

Sunteck Realty Share Target: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने सनटेक रियल्टी में 640 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। सनटेक रियल्टी का शेयर आज 487.6 रुपये पर बंद हुआ। इस टार्गेट के आधार पर सनटेक रियल्टी का शेयर मौजूदा रेट पर 31.25 फीसदी रिटर्न दे सकता है। सनटेक रियल्टी, रियल एस्टेट सेक्टर में एक्टिव है। इसे साल 1981 में शुरू किया गया था। ये एक मिड कैप कंपनी है, जिसकी मार्केट कैपिटल 7,142.68 करोड़ रु है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed