Super Rich In India: भारत में सुपररिच की संख्या 13 हजार के पार, अगले 5 साल में 50 फीसदी होगा इजाफा

Super Rich In India: देश में बेहद अमीरों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। अगले पांच साल में इसमें 50.1 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है।नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के अनुसार, 90 प्रतिशत भारतीय यूएचएनडब्ल्यूआई की संपत्तियों में 2024 में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

भारत में अमीरों की संख्या बढ़ी

Super Rich In India:भारत में सुपर रिच की संख्या बीते साल यानी 2023 में सालाना आधार पर छह प्रतिशत बढ़कर 13,263 हो गई है। नाइट फ्रैंक इंडिया की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में बढ़ती समृद्धि के कारण अति-उच्च नेटवर्थ वाले व्यक्तियों (यूएचएनडब्ल्यूआई) की संख्या 2028 तक बढ़कर करीब 20,000 हो जाएगी।यूएचएनडब्ल्यूआई को ऐसे व्यक्तियों के सुपर रिच माना है, जिनकी कुल संपत्ति तीन करोड़ डॉलर (250 करोड़ रुपये ) या उससे अधिक है। रिपोर्ट के अनुसार देश में बेहद अमीरों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है और अगले पांच साल में इसमें 50.1 प्रतिशत की तेजी की उम्मीद है।
संबंधित खबरें

लगातार बढ़ रहे हैं सुपर रिच

संबंधित खबरें
बुधवार को एक वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में रियल एस्टेट सलाहकार नाइट फ्रैंक इंडिया ने ‘द वेल्थ रिपोर्ट-2024’ जारी करते हुए कहा कि भारत में यूएचएनडब्ल्यूआई की संख्या 2023 में 6.1 प्रतिशत बढ़कर 13,263 हो गई, जबकि इससे पिछले वर्ष यह 12,495 थी।भारत में यूएचएनडब्ल्यूआई की संख्या के 2028 तक बढ़कर 19,908 होने की उम्मीद है।
संबंधित खबरें
End Of Feed