होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

अमीर भारतीयों का दूसरा घर बन रहा दुबई, लग्जरी प्रॉपर्टी की डिमांड हाई-फाई

Super Rich Indians Moving To Dubai: दुबई लग्जरी घरों के लिए दुनिया के सबसे बिजी बाजार के रूप में उभरा है। वहां लग्जरी घरों के खरीदारों ने तीसरी तिमाही के दौरान हाई एंड प्रॉपर्टी में 1.59 बिलियन डॉलर (13200 करोड़ रु) का निवेश किया है।

Super Rich Indians Moving To DubaiSuper Rich Indians Moving To DubaiSuper Rich Indians Moving To Dubai

अमीर भारतीय दुबई जा रहे हैं

मुख्य बातें
  • दुबई पहुंच रहे अमीर भारतीय
  • लग्जरी प्रॉपर्टी में खूब है रुचि
  • यूएई में महंगी प्रॉपर्टी जमकर बिक रही

Super Rich Indians Moving To Dubai: हर साल बड़ी संख्या में अमीर भारतीय दूसरे देशों का रुख कर रहे हैं। जून में आई हेन्ले प्राइवेट वेल्थ माइग्रेशन रिपोर्ट के अनुसार 2023 में 6500 हाई नेटवर्थ वाले भारतीयों (जिसके पास निवेश के लिए करीब 8.25 करोड़ रु या 1 मिलियन डॉलर राशि हो) के देश छोड़ कर जाने का अनुमान है।

संबंधित खबरें

जब माइग्रेशन की बात आती है तो दुबई और सिंगापुर अमीर भारतीयों के लिए टॉप 2 डेस्टिनेशन हैं। इस बीच अब दुबई लग्जरी होम के लिए सबसे बिजी मार्केट के रूप में उभर कर सामने आया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed