Supertech के चेयरमैन आरके अरोड़ा को 10 जुलाई तक ईडी की हिरासत में भेजा, दर्ज हैं 26 FIR

Supertech RK Arora News: पटियाला हाउस कोर्ट ने सुपरटेक के चेयरमैन और प्रमोटर आरके अरोड़ा को 10 जुलाई तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है।

Supertech RK Arora Latest News

सुपरटेक के चेयरमैन और प्रमोटर आरके अरोड़ा को 10 जुलाई तक ईडी की हिरासत में भेजा

Supertech RK Arora Latest News : दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक के मालिक (Supertech Limited) आर.के. अरोड़ा (RK Arora) को धन शोधन मामले ( Money Laundering Case) में पूछताछ के लिए 10 जुलाई तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया।ड्यूटी सत्र न्यायाधीश देवेंदर कुमार जंगाला ने एजेंसी द्वारा दाखिल एक आवेदन पर अरोड़ा को प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया।

बिल्डरों ने रोकी 1100 फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री, नोएडा प्राधिकरण ने सार्वजनिक की सूची

ईडी ने अरोड़ा की 14 दिन की हिरासत की मांग करते हुए अपने आवेदन में अदालत से कहा कि मामले में एक बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए आरोपी से पूछताछ की आवश्यकता है।यहां ईडी कार्यालय में तीसरे दौर की पूछताछ के बाद अरोड़ा को मंगलवार को धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत हिरासत में ले लिया गया था।

'लोगों को धोखा देने की 'आपराधिक साजिश' में लिप्त थे'

सुपरटेक समूह, उसके निदेशकों और प्रवर्तकों के खिलाफ धनशोधन का यह मामला दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पुलिस द्वारा दर्ज विभिन्न प्राथमिकी पर आधारित है।अधिवक्ता फैजान खान के साथ ईडी की ओर से पेश हुए विशेष लोक अभियोजक एन.के. मट्टा ने अदालत को बताया कि कंपनी और उसके निदेशकों ने रियल एस्टेट परियोजना में बुक किए गए फ्लैटों के बदले संभावित खरीदारों से अग्रिम राशि के रूप में धन इकट्ठा करके लोगों को धोखा देने की 'आपराधिक साजिश' में लिप्त थे।

उन्होंने कहा कि कंपनी समय पर फ्लैटों का कब्जा उपलब्ध कराने के सहमत दायित्व का पालन करने में विफल रही और इस तरह आम जनता को 'धोखा' दिया गया।

आरके अरोड़ा को दिल्ली स्थित ऑफिस में गिरफ्तार किया

गौर हो कि सुपरटेक लिमिटेड के मालिक आरके अरोड़ा को दिल्ली स्थित ऑफिस में गिरफ्तार कर लिया गया मनी लांड्रिंग केस के मामले में ईडी ने उनसे तीन दिन तक पूछताछ की थी। आरके अरोड़ा की गिरफ्तारी PMLA के तहत की गई, मंगलवार को ईडी ने आरके अरोड़ा को सम्मन कर पूछताछ के लिए बुलाया था।

अलग-अलग थानों में खरीददारों के साथ धोखाधड़ी के मामले दर्ज

सुपरटेक ऑफ कम्पनीज और उसके डायरेक्टर्स के खिलाफ पहले से दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग थानों में खरीददारों के साथ धोखाधड़ी के मामले दर्ज थे, जिसके बाद ईडी ने PMLA के तहत जाँच शुरू की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited