Reliance Infrastructure: अनिल अंबानी को लगा सुप्रीम कोर्ट से झटका, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर में लगा 20% लोअर सर्किट

Reliance Infrastructure Share: रिलायंस इंफ्रा का शेयर 284.20 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह बीएसई पर 287.40 रु पर खुला। मगर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद एक दम गिर गया। करीब ढाई बजे ये शेयर 56.80 रु या 19.99 फीसदी की कमजोरी के साथ 227.40 रु पर है।

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर गिरा

मुख्य बातें
  • रिलायंस इंफ्रा का शेयर टूटा
  • शेयर में लगा 20% लोअर सर्किट
  • अनिल अंबानी को लगा SC से झटका
Reliance Infrastructure Share: अनिल अंबानी को झटका देते हुए, सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस प्राइवेट (डीएएमईपीएल) के पक्ष में दिए गए 8,000 करोड़ रुपये के मध्यस्थता फैसले को रद्द कर दिया। यह विवाद 2008 में अंबानी की कंपनी डीएएमईपीएल और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के बीच हुए 'रियायत समझौते' (Concession Agreement) से पैदा हुआ था। अब शीर्ष अदालत ने दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो को मध्यस्थता फैसले के अनुसार दिल्ली मेट्रो रेल द्वारा भुगतान की गई पूरी रकम वापस करने का निर्देश दिया है। डीएमआरसी ने रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की यूनिट को 3,300 करोड़ रुपये का भुगतान किया था, जिसे अब इसे वापस करना होगा। इस खबर के बाद रिलायंस इंफ्रा के शेयर में 20% लोअर सर्किट लग गया है।
ये भी पढ़ें -

कितने पर आया रिलायंस इंफ्रा का शेयर

रिलायंस इंफ्रा का शेयर 284.20 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह बीएसई पर 287.40 रु पर खुला। मगर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद एक दम गिर गया। करीब ढाई बजे ये शेयर 56.80 रु या 19.99 फीसदी की कमजोरी के साथ 227.40 रु पर है।
End Of Feed