पराली जलाने वालों को आर्थिक फायदा नहीं दें, MSP से किया जाए वंचित- सुप्रीम कोर्ट का बड़ी टिप्पणी

SC Says Deny MSP Who Burn Stubble: सुप्रीम कोर्ट ने यह भी किसान को खलनायक बनाया जा रहा है और खलनायक की बात नहीं सुनी गई । हो सकता है कि उसके पास कुछ कारण हो। केंद्र और राज्यों को राजनीति भूलकर' यह देखने में अपना दिमाग लगाना चाहिए कि पराली जलाने को कैसे रोका जा सकता है।

पराली जलाने पर होगी सख्ती !

SC Says Deny MSP Who Burn Stubble: दिल्ली NCR में प्रदूषण का मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फिर प्रदूषण कम करने की बात दोहराई है। कोर्ट ने सवालिया लहजे में पूछा कि पराली जलाकर कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों को आर्थिक लाभ क्यों दिया जाए। उन पर एफआईआर, जुर्माने के अलावा, उन्हें MSP से भी वंचित किया जाए। कोर्ट ने कहा कि कुछ ऐसा कीजिए जिससे उनकी जेब को धक्का लगे। कोर्ट ने यह भी कहा कि केंद्र और राज्यों को राजनीति भूलकर' यह देखने में अपना दिमाग लगाना चाहिए कि पराली जलाने को कैसे रोका जा सकता है। इसने कहा कि आरोप-प्रत्यारोप का खेल जारी रहने से वायु प्रदूषण के कारण लोग प्रभावित होंगे। साथ ही कोर्ट ने किसानों पर खास टिप्पणी करते हुए कहा कि किसान को खलनायक बनाया जा रहा है और खलनायक की बात नहीं सुनी गई है। हो सकता है कि उसके पास कुछ कारण हो।

राजनीति भूल कर दिमाग लगाएं

राज्यों और केंद्र को राजनीति भूलकर यह देखने में अपना दिमाग लगाना चाहिए कि फसल अवशेषों को जलाने को कैसे रोका जा सकता है।न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की पीठ ने कहा कि लोगों को इससे कोई सरोकार नहीं है कि आप इसे कैसे करते हैं और आप क्या करते हैं तथा अदालत का काम बारीकियों में पड़ना नहीं है। अदालत का काम है आपसे आपका काम करवाना, यानी प्रदूषण को रोकना। आप यह कैसे करते हैं यह आपकी समस्या है।
End Of Feed