Suraj Estate Developers IPO: सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने फिक्स आईपीओ का प्राइस बैंड, GMP पहुंचा 51 रु
Suraj Estate Developers IPO: सूरज एस्टेट डेवलपर्स के आईपीओ में शेयरों की लॉट का साइज 41 शेयरों का है। यानी आपको कम से कम 41 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन करना होगा। बता दें कि आईपीओ से जुटाए जाने वाले पैसे से कंपनी अपना 285 करोड़ रु का कर्ज चुकाएगी।



सूरज एस्टेट डेवलपर्स आईपीओ
- 18 दिसंबर को खुलेगा सूरज एस्टेट का आईपीओ
- 51 रु है जीएमपी
- 41 शेयरों की है लॉट साइज
Suraj Estate Developers IPO: सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने अपने आईपीओ (IPO) के लिए प्रति शेयर 340 से 360 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। मुंबई स्थित कंपनी का आईपीओ 18 दिसंबर को खुलेगा और 20 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी का आईपीओ 400 करोड़ रुपये का है। ये एक फ्रेश इक्विटी शेयर इश्यू होगा। यानी इसमें नए शेयर जारी किए जाएंगे। इश्यू में कोई ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल नहीं है। आईपीओ से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल कंपनी और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों एकॉर्ड एस्टेट्स और आइकॉनिक प्रॉपर्टी डेवलपर्स द्वारा लिए गए लोन के भुगतान और जमीन खरीदने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा एक हिस्से का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए भी किया जाएगा।
कितनी है शेयरों की लॉट साइज
सूरज एस्टेट डेवलपर्स के आईपीओ में शेयरों की लॉट का साइज 41 शेयरों का है। यानी आपको कम से कम 41 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन करना होगा। बता दें कि आईपीओ से जुटाए जाने वाले पैसे से कंपनी अपना 285 करोड़ रु का कर्ज चुकाएगी।
कितना है जीएमपी
इंवेस्टरगेन के अनुसार सूरज एस्टेट डेवलपर्स का जीएमपी या ग्रे मार्केट प्रीमियम 51 रु पर है। यानी कंपनी का शेयर प्राइस बैंड के हायर प्राइस से 51 रु ऊपर लिस्ट हो सकता है। मगर ध्यान रहे कि जीएमपी केवल एक संकेतक है। शेयर की लिस्टिंग तक ये घट भी सकता है।
दक्षिण मध्य मुंबई क्षेत्र में आवासीय और कमर्शियल प्रॉपर्टीज डेवलप करने वाली सूरज एस्टेट ने अपने इश्यू का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत निवेशकों (Qualified Institutional Investors) के लिए, 15 प्रतिशत हाई नेटवर्थ वाले व्यक्तियों के लिए और बाकी 35 प्रतिशत रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित किया है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
Gold-Silver Price Today 19 May 2025: आज सुबह क्या है सोने-चांदी का भाव, जानें अपने शहर के रेट
HUDCO, IREDA और BEL के शेयरों में दिख रही मजबूती, कुनाल परार ने बताए शॉर्ट टर्म टारगेट
20 रुपये से कम में ट्रेड कर रहा यह स्टॉक चर्चा में, विदेशी अधिग्रहण और फंडरेजिंग की तैयारी में कंपनी
पांच साल में दिया 700 फीसदी का रिटर्न! विदेशी मुद्रा बॉन्ड के अलॉटमेंट के बाद स्मॉल-कैप स्टॉक पर नजर
Stock Market Outlook: निफ्टी में तेजी का अनुमान, 25000 का लेवल अहम, एक्सपर्स्ट की राय, 'गिरावट पर करें खरीदारी'
UP Ka Mausam 19-May-2025: यूपी में गर्मी से मिलेगी राहत, 6 दिन तक झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
YouTuber ज्योति मल्होत्रा 'पहलगाम आतंकी हमले' से पहले पाकिस्तान गई थीं, चीन का भी किया था दौरा
LSG vs SRH Pitch Report: लखनऊ और हैदराबाद के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
Raid 2 Box Office Day 18: अजय देवगन की 'रेड 2' का तूफान जारी, वीकेंड में हुई नोटों की बारिश
RBSE Rajasthan Board 10th 12th Result 2025 Date: नहीं होगी देरी! राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं का रिजल्ट जल्द, इस लिंक से डायरेक्ट करें चेक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited