Suraj Estate Developers IPO: सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने फिक्स आईपीओ का प्राइस बैंड, GMP पहुंचा 51 रु

Suraj Estate Developers IPO: सूरज एस्टेट डेवलपर्स के आईपीओ में शेयरों की लॉट का साइज 41 शेयरों का है। यानी आपको कम से कम 41 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन करना होगा। बता दें कि आईपीओ से जुटाए जाने वाले पैसे से कंपनी अपना 285 करोड़ रु का कर्ज चुकाएगी।

सूरज एस्टेट डेवलपर्स आईपीओ

मुख्य बातें
  • 18 दिसंबर को खुलेगा सूरज एस्टेट का आईपीओ
  • 51 रु है जीएमपी
  • 41 शेयरों की है लॉट साइज

Suraj Estate Developers IPO: सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने अपने आईपीओ (IPO) के लिए प्रति शेयर 340 से 360 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। मुंबई स्थित कंपनी का आईपीओ 18 दिसंबर को खुलेगा और 20 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी का आईपीओ 400 करोड़ रुपये का है। ये एक फ्रेश इक्विटी शेयर इश्यू होगा। यानी इसमें नए शेयर जारी किए जाएंगे। इश्यू में कोई ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल नहीं है। आईपीओ से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल कंपनी और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों एकॉर्ड एस्टेट्स और आइकॉनिक प्रॉपर्टी डेवलपर्स द्वारा लिए गए लोन के भुगतान और जमीन खरीदने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा एक हिस्से का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए भी किया जाएगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कितनी है शेयरों की लॉट साइज

संबंधित खबरें
End Of Feed