Suraj Estate Developers Listing: आज होगी सूरज एस्टेट डेवलपर्स की लिस्टिंग, 20 रु पर है GMP

Suraj Estate Developers Listing Price: सूरज एस्टेट डेवलपर्स का आईपीओ करीब 15.65 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ। इश्यू के रिटेल हिस्से को 9.3 गुना सब्सक्राइब किया गया और नॉन-इंस्टिट्यूशनल कैटेगरी को 18.9 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

सूरज एस्टेट डेवलपर्स लिस्टिंग प्राइस

मुख्य बातें
  • सूरत एस्टेट डेवलपर्स का शेयर आज होगा लिस्ट
  • 20 रु है जीएमपी
  • आईपीओ करीब 15.65 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब
Suraj Estate Developers Listing Price: सूरज एस्टेट डेवलपर्स का शेयर मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंजों पर शुरुआत करेगा। लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में 20 रुपये प्रीमियम (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) पर हैं। इसके आईपीओ में प्राइस बैंड 340-360 रु था। यदि हम 360 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर देखें, तो स्टॉक 5% के प्रीमियम पर लिस्ट होने की उम्मीद है। हालाँकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि ग्रे मार्केट प्रीमियम केवल एक संकेतक है कि कंपनी का शेयर कितने पर लिस्ट हो सकता है। ये लिस्टिंग तक भी घट सकता है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कैसा रहा आईपीओ

सूरज एस्टेट डेवलपर्स का आईपीओ करीब 15.65 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ। इश्यू के रिटेल हिस्से को 9.3 गुना सब्सक्राइब किया गया और नॉन-इंस्टिट्यूशनल कैटेगरी को 18.9 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। आईपीओ इश्यू से जुटाई जाने वाली पैसे का उपयोग कंपनी अपने और सब्सिडियरी कंपनियों का लोन चुकाने, जमीन खरीदने या डेवलप करने और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
संबंधित खबरें
End Of Feed