Suraj Estate IPO: सूरज एस्टेट के IPO में पैसा लगाने के दो दिन, जानें प्राइस बैंड और GMP

Suraj Estate IPO: सूरज एस्टेट आईपीओ का प्राइस बैंड ₹340 से ₹360 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। इसका लक्ष्य नए शेयर जारी करके ₹400 करोड़ रुपये जुटाना है।

सूरज एस्टेट डेवलपर्स लिमिटेड IPO

Suraj Estate IPO: सूरज एस्टेट डेवलपर्स लिमिटेड का आईपीओ आज खुल गया है। इसमें 20 दिसंबर 2023 यानी इस सप्ताह बुधवार तक बोली लगा सकते हैं। कंपनी ने सूरज एस्टेट आईपीओ का प्राइस बैंड ₹340 से ₹360 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। इसका लक्ष्य नए शेयर जारी करके ₹400 करोड़ रुपये जुटाना है। इस बीच, सूरज एस्टेट डेवलपर्स लिमिटेड के शेयर ग्रे मार्केट में व्यापार के लिए उपलब्ध हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूरज एस्टेट डेवलपर्स लिमिटेड के शेयर ग्रे मार्केट में आज ₹70 के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।

1] सूरज एस्टेट IPO GMP: कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में आज 70 रु. के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं है, जो इसके वीकेंड जीएमपी 56 रुपये से 14 रुपये अधिक है।

End Of Feed