Stock Split: टुकड़ों में बंटेगा 400 फीसदी से अधिक रिटर्न देने वाला ये स्टॉक, निवेशकों की हुई है जमकर कमाई

​​Suratwwala Business Group Stock: कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि मौजूदा शेयरों में सब-डिविजन के जरिए इसे शेयरधारकों के लिए अफोर्डेबल बनाना और मार्केट में लिक्विडिटी जनरेट करना है। जब कोई कंपनी स्टॉक स्प्लिट की घोषणा करती है, तो उस कंपनी के शेयरों की संख्या बढ़ जाती है

Suratwwala Business Stock Split

Suratwwala Business Group Stock: रेसिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट के सेक्टर में काम करने वाली कंपनी सुरतवाला बिजनेस ग्रुप ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। सुरतवाला बिजनेस ग्रुप के स्टॉक आज एक्स-स्पिल्ट ट्रेड करेंगे। कंपनी ने 10:1 स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। इसके बाद कंपनी के 10 रुपये फेसवैल्यू वाले शेयर से 1 रुपये के 10 शेयरों में तब्दील हो जाएंगे।

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि मौजूदा शेयरों में सब-डिविजन के जरिए इसे शेयरधारकों के लिए अफोर्डेबल बनाना और मार्केट में लिक्विडिटी जनरेट करना है। कंपनी इसके लिए 18 अप्रैल को एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट तय किया है।

कंपनी का मार्केट कैप

मंगलवार को कंपनी का शेयर 1.69 फीसदी की बढ़त के साथ 976.15 रुपये के आसपास हरे निशान में बंद हुए। 16 अप्रैल को स्टॉक 951.45 रुपये पर खुला और इंट्राडे में 1,014.95 रुपये हाई लेवल पर पहुंचा। सुरतवाला बिजनेस ग्रुप का बीएसई पर मार्केट कैप 1,699.57 करोड़ रुपये है। 17 अप्रैल को बीएसई की वेबसाइट के अनुसार, स्टॉक की 52 वीक की रेंज 1,014.95 रुपये - 178.10 रुपये है।

End Of Feed