Stock Split: टुकड़ों में बंटेगा 400 फीसदी से अधिक रिटर्न देने वाला ये स्टॉक, निवेशकों की हुई है जमकर कमाई
Suratwwala Business Group Stock: कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि मौजूदा शेयरों में सब-डिविजन के जरिए इसे शेयरधारकों के लिए अफोर्डेबल बनाना और मार्केट में लिक्विडिटी जनरेट करना है। जब कोई कंपनी स्टॉक स्प्लिट की घोषणा करती है, तो उस कंपनी के शेयरों की संख्या बढ़ जाती है
Suratwwala Business Stock Split
Suratwwala Business Group Stock: रेसिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट के सेक्टर में काम करने वाली कंपनी सुरतवाला बिजनेस ग्रुप ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। सुरतवाला बिजनेस ग्रुप के स्टॉक आज एक्स-स्पिल्ट ट्रेड करेंगे। कंपनी ने 10:1 स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। इसके बाद कंपनी के 10 रुपये फेसवैल्यू वाले शेयर से 1 रुपये के 10 शेयरों में तब्दील हो जाएंगे।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि मौजूदा शेयरों में सब-डिविजन के जरिए इसे शेयरधारकों के लिए अफोर्डेबल बनाना और मार्केट में लिक्विडिटी जनरेट करना है। कंपनी इसके लिए 18 अप्रैल को एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट तय किया है।
कंपनी का मार्केट कैप
मंगलवार को कंपनी का शेयर 1.69 फीसदी की बढ़त के साथ 976.15 रुपये के आसपास हरे निशान में बंद हुए। 16 अप्रैल को स्टॉक 951.45 रुपये पर खुला और इंट्राडे में 1,014.95 रुपये हाई लेवल पर पहुंचा। सुरतवाला बिजनेस ग्रुप का बीएसई पर मार्केट कैप 1,699.57 करोड़ रुपये है। 17 अप्रैल को बीएसई की वेबसाइट के अनुसार, स्टॉक की 52 वीक की रेंज 1,014.95 रुपये - 178.10 रुपये है।
मल्टीबैगर रिटर्न
17 अप्रैल को बीएसई एनालिटिक्स के अनुसार, सुरतवाला बिजनेस ग्रुप के स्टॉक ने एक सप्ताह में 6.87 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार किया है। एक महीने में शेयर 26.84 फीसदी चढ़ा है और छह महीने में इस शेयर ने 157.10 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस स्टॉक ने एक साल में 429.33 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
डिविडेंड
कंपनियां अपने निवेशकों को बिजनेस में उनके निवेश के लिए रिवॉर्ड के रूप में डिविडेंट का भुगतान करती हैं। प्रत्येक स्टॉक के फेस वैल्यू पर डिविडेंट की गणना और भुगतान किया जाता है। सूरतवाला बिजनेस ग्रुप के शेयरों का वर्तमान फेल वैल्यू 10 रुपये है। सूरतवाला बिजनेस ग्रुप ने 2021 के सितंबर महीने में प्रति शेयर 0.4 रुपये का डिविडेंड दिया था।
जब कोई कंपनी स्टॉक स्प्लिट की घोषणा करती है, तो उस कंपनी के शेयरों की संख्या बढ़ जाती है, लेकिन कंपनी का मार्केट कैप वही रहता है। मौजूदा शेयर स्प्लिट हो जाते हैं, लेकिन अंडरलाइंग वैल्यू वही रहता है। जैसे-जैसे शेयरों की संख्या बढ़ती है, प्रति शेयर कीमत कम होती जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Rohit Ojha author
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited