मां-दादी की साड़ियों को बना दिया 50 करोड़ का ब्रांड, जोश भर देगी बिस्वास बहनों की कहानी

Biswas Sisters Suta Sarees: पश्चिम बंगाल की रहने वाली सुजाता और तानिया बिस्वास ने अपनी मां और दादी की साड़ियों से प्रेरणा लेकर साल 2016 में साड़ियों का बिजनेस शुरू किया। दोनों बहनों ने 6 लाख रुपये से सुता की शुरुआत की थी, जो आज 50 करोड़ रुपये का ब्रांड बन चुका है।

बिस्वास बहनों ने साल 2016 में शुरू किया था साड़ी का बिजनेस (फोटो: इकोनॉमिक टाइम्स)

मुख्य बातें
  • मां और दादी की साड़ियों से मिला बिजनेस का आइडिया
  • साल 2016 में 6 लाख रुपये से शुरू किया बिजनेस
  • आज भारत के साथ-साथ यूके, यूएस जैसे तमाम देशों में बिक रही साड़ियां

Biswas Sisters Suta Sarees: मां और दादी की साड़ियों से प्रेरित पश्चिम बंगाल की बिस्वास बहनों की कहानी आज हम सभी के लिए काफी प्रेरणादायक हैं, जिन्होंने आज अपने साड़ी ब्रांड सुता को 50 करोड़ रुपये का ब्रांड बना दिया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं सुजाता बिस्वास (Sujata Biswas) और तानिया बिस्वास की, जिन्होंने साल 2016 में सुता की स्थापना की और आज उनकी साड़ियां भारत के साथ-साथ अमेरिका और यूके जैसे तमाम देशों की लड़कियां और महिलाएं पहन रही हैं

संबंधित खबरें

मलमल की कॉटन साड़ियों पर शुरू किया काम

संबंधित खबरें

इकोनॉमिक टाइम्स के साथ बातचीत में बिस्वास सिस्टर्स ने बताया कि उन्होंने सॉफ्ट मलमल कॉटन साड़ियों (Mulmul Cotton Sarees) पर काम किया, जो आमतौर पर घर में पहनी जाती हैं। सुजाता और तानिया इन शानदार क्राफ्टेड साड़ियों को मेनस्ट्रीम में इंट्रोड्यूस करना चाहती थीं, जिसे कामकाजी महिलाएं भी अपने फंक्शन्स में पहन सकें। बिस्वास सिस्टर्स के साड़ी ब्रांड सुता का मतलब है धागा।

संबंधित खबरें
End Of Feed