Suzlon Upper Circuit: लगातार दूसरे दिन सुजलॉन में लगा 5% अपर सर्किट, अभी और दौड़ेगा शेयर, जानें टार्गेट प्राइस

Suzlon Share Price Target: सुजलॉन के शेयर में आज फिर से अपर सर्किट लगा है। इसके और ऊपर जाने की संभावना है। जानकारों ने इसके लिए 65 रु का टार्गेट दिया है।

सुजलॉन में लगा 5% अपर सर्किट

मुख्य बातें
  • सुजलॉन में लगा अपर सर्किट
  • शेयर खरीदने की सलाह
  • 65 रु है टार्गेट प्राइस

Suzlon Share Price Target: बुधवार को सुजलॉन एनर्जी के शेयर में लगातार दूसरे दिन 5 फीसदी अपर सर्किट लग गया। कंपनी का शेयर BSE पर करीब 3 बजे 2.89 रु या 5 फीसदी की तेजी के साथ 60.71 रु पर है। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में सुजलॉन एनर्जी का नेट प्रॉफिट 200% बढ़कर 302 करोड़ रुपये हो गया, जो कि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में 101 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 1,348 करोड़ रुपये की तुलना में 2,016 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 50% अधिक है। इन्हीं शानदार नतीजों से कंपनी के शेयर में दो दिन से अपर सर्किट लग रहा है। मगर जानकारों के मुताबिक शेयर के और ऊपर जाने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें -

कितना है सुजलॉन के शेयर का टार्गेट

ईटी नाउ की रिपोर्ट के अनुसार आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट जिगर एस पटेल के अनुसार सुजलॉन का स्टॉक चार्ट पॉजिटिव गति दिखाते हुए आशाजनक लग रहा है। मगर उन्होंने निवेशकों से सतर्क रहने को कहा है, क्योंकि स्टॉक सभी मुख्य मूविंग एवरेज से काफी ऊपर कारोबार कर रहा है, जो एवरेज पर वापस आने की संभावना को दर्शाता है। यानी शेयर में गिरावट भी संभव है।

End Of Feed