Suzlon Energy Share Fall: सुजलॉन एनर्जी के स्वतंत्र निदेशक का इस्तीफा, कंपनी बोली कोई वित्तीय अनियमितता नहीं

Suzlon Energy Independent Director Resigns: स्वतंत्र निदेशक मार्क डेसेडेलेर ने अपने इस्तीफे में कहा कि मैं पिछले 18 महीने में कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। हालांकि इसी अवधि में और हाल ही में, कई ऐसी स्थितियां आईं जहां कंपनी द्वारा लागू किए गए कॉर्पोरेट प्रशासन के मानक मेरी अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे।

सुजलॉन एनर्जी के डायरेक्टर का इस्तीफा

Suzlon Energy Independent Director Resigns: रिन्युएबल एनर्जी कंपनी सुजलॉन एनर्जी के स्वतंत्र निदेशक के इस्तीफे के बाद, कंपनी के तरफ से सफाई आई है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि स्वतंत्र निदेशक मार्क डेसेडेलेर के इस्तीफे के बाद संगठन में कोई वित्तीय अनियमितता या अनुपालन उल्लंघन नहीं हुआ है। इसके पहले मार्क डेसेडेलेर ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कंपनी के भीतर कॉर्पोरेट प्रशासन के मुद्दों को उठाया है। जिसके बाद सुजलॉन एनर्जी को इस पर सफाई देनी पड़ी है।

सुजलॉन एनर्जी, क्या लगे आरोपमार्क डेसेडेलेर ने अपने इस्तीफे में कहा कि मैं पिछले 18 महीने में कंपनी द्वारा दर्ज किए गए परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। हालांकि इसी अवधि में और हाल ही में, कई ऐसी स्थितियां आईं जहां कंपनी द्वारा लागू किए गए कॉर्पोरेट प्रशासन के मानक मेरी अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे। इनमें ऐसी स्थितियां भी शामिल हैं, जहां कम्युनिकेशन में खुलेपन व पारदर्शिता का अभाव था जिनकी (मामलों की) जानकारी में चाहता था।

उन्होंने कहा कि हमने इनमें से कई स्थितियों पर चर्चा की, कुछ को निदेशक मंडल के सदस्यों के साथ साझा किया गया और मैंने हाल ही में आपको इन स्थितियों को लेकर एक पत्र भेजा है। इस उम्मीद के साथ कि इस जानकारी का उपयोग सही तरीके से किया जा सकता है।

End Of Feed