Suzlon Energy: शेयर ने 6 महीनों में किया पैसा 3.75 गुना, आगे बना सकता है 4 लाख के 5 लाख

Suzlon Energy Stock Target: सुजलॉन ने इस साल अब तक 186 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 30 दिनों में लगभग 18 प्रतिशत रिटर्न दिया है। पिछले तीन वर्षों में इस स्टॉक ने निवेशकों की संपत्ति को 808 प्रतिशत बढ़ा दिया है।

Suzlon Energy Stock Target

सुजलॉन एनर्जी स्टॉक का टारगेट कितना है

मुख्य बातें
  • सुजलॉन के शेयर में जोरदार तेजी
  • आगे और उछल सकता है शेयर
  • 40 रु तक जा सकता है शेयर

Suzlon Energy Stock Target: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के अनुसार रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड (Suzlon Energy) के शेयरों ने पिछले छह महीनों में 274 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया है। इससे निवेशकों का पैसा सिर्फ 6 महीनों में करीब 3.75 गुना हो गया। आगे भी यह शेयर अच्छा रिटर्न दे सकता है, जानिए कितना।

ये भी पढ़ें - Cello का आ रहा IPO, खुलने से पहले ही 11 फीसदी मुनाफे का संकेत, चेक करें कितना है GMP

2023 में कराया 186 फीसदी फायदा

सुजलॉन ने इस साल अब तक 186 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 30 दिनों में लगभग 18 प्रतिशत रिटर्न दिया है। पिछले तीन वर्षों में इस स्टॉक ने निवेशकों की संपत्ति को 808 प्रतिशत बढ़ा दिया है।

आगे कितना मिल सकता है रिटर्न

स्टॉकबॉक्स के रिसर्च एनालिस्ट पार्थ शाह के अनुसार अभी ये शेयर और चढ़ सकता है। उन्होंने इसके लिए 40 रुपये का टारगेट रखा है। यानी उनके मुताबिक ये 40 रु तक जा सकता है। जबकि गुरुवार को कंपनी का शेयर बीएसई पर 30.89 रु पर है।

अगर ये 40 रु तक गया तो निवेशकों को मौजूदा स्तरों से 24-25 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। इससे निवेशकों के 4 लाख रु 5 लाख रु बन जाएंगे।

अगस्त में मिला बड़ा ऑर्डर

अगस्त में, कंपनी को O2 Power की यूनिट Teq Green Power XI से 201.6 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना के लिए एक बड़ा ऑर्डर मिला। सुजलॉन पवन टरबाइन (इक्विपमेंट सप्लाई) की आपूर्ति करेगी।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ को एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited