Suzlon Share Target: फिर से धमाल मचाने को तैयार सुजलॉन का शेयर, अड़चन के बाद जाएगा ऊपर ! इस लेवल पर करें एंट्री

Suzlon Share Price Target 2024: सुजलॉन स्टॉक इस समय एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है, जिसमें मेन सपोर्ट और रेजिस्टेंट लेवल अच्छी तरह से डिफाइंड हैं। आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स के जिगर एस पटेल ने कहा, "62.5 पर सपोर्ट एक महत्वपूर्ण प्राइस पॉइंट है, जहां नई खरीदारी की संभावना है, जिससे आगे की गिरावट को रोका जा सकता है।"

Suzlon Share Price Target 2024

सुजलॉन में कमाई का मौका

मुख्य बातें
  • सुजलॉन में कमाई का मौका
  • एक्सपर्ट ने बताया एंट्री पॉइंट
  • सपोर्ट लेवल की भी दी जानकारी

Suzlon Share Price Target 2024: रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी सुजलॉन के शेयरों में सोमवार को इंट्राडे कारोबार के दौरान 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। उसके बाद मंगलवार को इसके शेयर में हल्की तेजी दिख रही है। बीएसई 200 में लिस्टेड इस कंपनी की मार्केट कैप भी बढ़कर 90,883.91 करोड़ रुपये हो गई। सुजलॉन एनर्जी के शेयर अपने शेयरधारकों को दिए गए बंपर रिटर्न की वजह से सुर्खियों में हैं। मगर क्या ये रिटर्न आगे भी बरकरार रहेगा, जानते हैं एक्सपर्ट की राय।

ये भी पढ़ें -

Rajputana Biodiesel Listing Price: 90% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद राजपुताना बायोडीजल में लगा अपर सर्किट, निवेशकों पर बरसा पैसा

क्या है एक्सपर्ट की राय

सुजलॉन स्टॉक इस समय एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है, जिसमें मेन सपोर्ट और रेजिस्टेंट लेवल अच्छी तरह से डिफाइंड हैं। आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स के जिगर एस पटेल ने कहा, "62.5 पर सपोर्ट एक महत्वपूर्ण प्राइस पॉइंट है, जहां नई खरीदारी की संभावना है, जिससे आगे की गिरावट को रोका जा सकता है।"

ऊपर की तरफ, मार्केट एनालिस्ट 68.35 रुपये पर एक अड़चन देख रहे हैं, जो एक ऐसा स्तर है जिसने ऐतिहासिक रूप से ऊपर की ओर गति को रोका है। पटेल ने कहा कि इस लेवल से ऊपर एक निर्णायक कदम तेजी से ब्रेकआउट को ट्रिगर कर सकता है, जो संभावित रूप से शेयर को 73 रुपये के अगले टार्गेट की ओर ले जा सकता है।

72 रु तक जल्द जा सकता है शेयर

ईटी नाउ की रिपोर्ट के अनुसार रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का मानना है कि 67 रुपये से ऊपर लगातार बंद होने पर शेयर शॉर्ट टर्म में 72-76 रुपये की रेंज में जा सकता है। "नीचे की तरफ, किसी भी पुलबैक की स्थिति में 59-62 जोन के आसपास सपोर्ट देखा जा सकता है।"

कैसा रहा शेयर का परफॉर्मेंस

बीएसई एनालिटिक्स डेटा के अनुसार, पिछले 6 महीनों में सुजलॉन के शेयर में 33 प्रतिशत की तेजी आई है, जबकि 2024 में अब तक 73 प्रतिशत की तेजी आई है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 66 प्रतिशत की तेजी आई है।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited