Suzlon Share Target: फिर से धमाल मचाने को तैयार सुजलॉन का शेयर, अड़चन के बाद जाएगा ऊपर ! इस लेवल पर करें एंट्री

Suzlon Share Price Target 2024: सुजलॉन स्टॉक इस समय एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है, जिसमें मेन सपोर्ट और रेजिस्टेंट लेवल अच्छी तरह से डिफाइंड हैं। आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स के जिगर एस पटेल ने कहा, "62.5 पर सपोर्ट एक महत्वपूर्ण प्राइस पॉइंट है, जहां नई खरीदारी की संभावना है, जिससे आगे की गिरावट को रोका जा सकता है।"

सुजलॉन में कमाई का मौका

मुख्य बातें
  • सुजलॉन में कमाई का मौका
  • एक्सपर्ट ने बताया एंट्री पॉइंट
  • सपोर्ट लेवल की भी दी जानकारी

Suzlon Share Price Target 2024: रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी सुजलॉन के शेयरों में सोमवार को इंट्राडे कारोबार के दौरान 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। उसके बाद मंगलवार को इसके शेयर में हल्की तेजी दिख रही है। बीएसई 200 में लिस्टेड इस कंपनी की मार्केट कैप भी बढ़कर 90,883.91 करोड़ रुपये हो गई। सुजलॉन एनर्जी के शेयर अपने शेयरधारकों को दिए गए बंपर रिटर्न की वजह से सुर्खियों में हैं। मगर क्या ये रिटर्न आगे भी बरकरार रहेगा, जानते हैं एक्सपर्ट की राय।

ये भी पढ़ें -

क्या है एक्सपर्ट की राय

सुजलॉन स्टॉक इस समय एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है, जिसमें मेन सपोर्ट और रेजिस्टेंट लेवल अच्छी तरह से डिफाइंड हैं। आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स के जिगर एस पटेल ने कहा, "62.5 पर सपोर्ट एक महत्वपूर्ण प्राइस पॉइंट है, जहां नई खरीदारी की संभावना है, जिससे आगे की गिरावट को रोका जा सकता है।"

End Of Feed