Suzlon Share Price: 15 साल के सबसे ऊंचे लेवल पर पहुंचा सुजलॉन का शेयर, 1 साल में दिया 300% रिटर्न

Suzlon Hits Upper Circuit: 2005 में सुजलॉन का आईपीओ आया था और तब इसके शेयरों का प्राइस बैंड 425-510 रु था। मगर फिर एक समय ऐसा आया कि गिरते-गिरते इसका शेयर 2 रु तक गिर गया। उसके बाद पिछले साल मई से इसके शेयर ने ऊपर उठना शुरू किया।

Suzlon Hits Upper Circuit

सुजलॉन में लगा अपर सर्किट

मुख्य बातें
  • Suzlon में लगा अपर सर्किट
  • 5 फीसदी अपर सर्किट लगा
  • 1 साल में दिया 300% रिटर्न
Suzlon Hits Upper Circuit: विंड टरबाइन जनरेटर बनाने वाली सुजलॉन एनर्जी के शेयर में सोमवार को फिर से 5 फीसदी अपर सर्किट लग गया। इसके शेयर में जबरदस्त तेजी का सिलसिला जारी है। आज 5 फीसदी तेजी के साथ इसका शेयर 80 रु के ऊपर पहुंच गया। ये सितंबर 2009 के बाद पहली बार 80 रु के ऊपर पहुंचा है। बता दें कि पिछले चार कारोबारी सत्रों से स्टॉक में अपर सर्किट लग रहा है। करीब 3 बजे बीएसई पर सुजलॉन का शेयर 3.82 रु या 4.99 फीसदी की तेजी के साथ 80.40 रु पर पहुंच गया है, जो इसका बीते करीब 15 सालों का सबसे ऊंचा लेवल है।
ये भी पढ़ें -

500 रु से 2 रु पर आग या था शेयर

2005 में सुजलॉन का आईपीओ आया था और तब इसके शेयरों का प्राइस बैंड 425-510 रु था। मगर फिर एक समय ऐसा आया कि गिरते-गिरते इसका शेयर 2 रु तक गिर गया। उसके बाद पिछले साल मई से इसके शेयर ने ऊपर उठना शुरू किया।

कैसा रहा शेयर परफॉर्मेंस

  • बीते एक साल में सुजलॉन का शेयर 300.8 फीसदी चढ़ा है
  • 2024 में अब तक इसने 108.7 फीसदी फायदा कराया है
  • 6 महीनों में ये 78.6 फीसदी ऊपर गया है
  • एक महीने में ये शेयर 47.1 फीसदी चढ़ा है
  • बीते 5 दिन में इस शेयर ने 15 फीसदी रिटर्न दिया है
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited