Suzlon Share Price: 15 साल के सबसे ऊंचे लेवल पर पहुंचा सुजलॉन का शेयर, 1 साल में दिया 300% रिटर्न

Suzlon Hits Upper Circuit: 2005 में सुजलॉन का आईपीओ आया था और तब इसके शेयरों का प्राइस बैंड 425-510 रु था। मगर फिर एक समय ऐसा आया कि गिरते-गिरते इसका शेयर 2 रु तक गिर गया। उसके बाद पिछले साल मई से इसके शेयर ने ऊपर उठना शुरू किया।

सुजलॉन में लगा अपर सर्किट

मुख्य बातें
  • Suzlon में लगा अपर सर्किट
  • 5 फीसदी अपर सर्किट लगा
  • 1 साल में दिया 300% रिटर्न

Suzlon Hits Upper Circuit: विंड टरबाइन जनरेटर बनाने वाली सुजलॉन एनर्जी के शेयर में सोमवार को फिर से 5 फीसदी अपर सर्किट लग गया। इसके शेयर में जबरदस्त तेजी का सिलसिला जारी है। आज 5 फीसदी तेजी के साथ इसका शेयर 80 रु के ऊपर पहुंच गया। ये सितंबर 2009 के बाद पहली बार 80 रु के ऊपर पहुंचा है। बता दें कि पिछले चार कारोबारी सत्रों से स्टॉक में अपर सर्किट लग रहा है। करीब 3 बजे बीएसई पर सुजलॉन का शेयर 3.82 रु या 4.99 फीसदी की तेजी के साथ 80.40 रु पर पहुंच गया है, जो इसका बीते करीब 15 सालों का सबसे ऊंचा लेवल है।

ये भी पढ़ें -

500 रु से 2 रु पर आग या था शेयर

2005 में सुजलॉन का आईपीओ आया था और तब इसके शेयरों का प्राइस बैंड 425-510 रु था। मगर फिर एक समय ऐसा आया कि गिरते-गिरते इसका शेयर 2 रु तक गिर गया। उसके बाद पिछले साल मई से इसके शेयर ने ऊपर उठना शुरू किया।

End Of Feed