Suzlon energy acquisition: बाजार बंद होने के बाद सुजलॉन को लेकर आई ये बड़ी खबर, बुधवार को शेयर पर पड़ेगा असर!
Suzlon group: सुजलॉन समूह ने संजय घोडावत समूह (एसजीजी) के साथ रेनोम एनर्जी सर्विसेज प्राइवेट लि. (रेनॉम) में 76 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए समझौता किया है। यह हिस्सेदारी 660 करोड़ रुपये में संजय घोडावत ग्रुप से खरीदेगी। पहले चरण के अधिग्रहण से 18 महीने के भीतर अतिरिक्त 25 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण 260 करोड़ रुपये में किया जाएगा।
सुजलॉन एनर्जी स्टॉक।
Suzlon group: सुजलॉन एनर्जी दो चरणों में रेनोम एनर्जी सर्विसेज में 76 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। कंपनी यह हिस्सेदारी 660 करोड़ रुपये में संजय घोडावत ग्रुप से खरीदेगी। कंपनी के एक बयान में कहा कि पहले चरण में 400 करोड़ रुपये में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया जाएगा। दूसरे चरण में, पहले चरण के अधिग्रहण से 18 महीने के भीतर अतिरिक्त 25 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण 260 करोड़ रुपये में किया जाएगा।
बयान के अनुसार, सुजलॉन समूह ने संजय घोडावत समूह (एसजीजी) के साथ रेनोम एनर्जी सर्विसेज प्राइवेट लि. (रेनॉम) में 76 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए पक्का समझौता किया है। बयान के अनुसार, रेनोम देश में सबसे बड़ा मल्टी-ब्रांड संचालन और रखरखाव सेवा प्रदाता है। समूह के पास पवन ऊर्जा क्षेत्र में 1,782 मेगावाट, सौर ऊर्जा में 148 मेगावाट क्षमता परियोजनाएं हैं। यह सौदा कुछ शर्तों पर निर्भर है।
रेनोम एनर्जी सर्विसेज के बारे में
रेनोम देश में एक कई ब्रांड को चलाने और उसके रखरखाव की सर्विस देता है। इसके पास विभिन्न ग्राहक सेगमेंट में 1,782 मेगावाट पवन ऊर्जा, 148 मेगावाट सौर ऊर्जा, तथा 572 मेगावाट बीओपी के मेंटेनेंस हैं।
सुजलॉन शेयर की कीमत आज
मंगलवार को सुजलॉन के शेयर 66.26 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए, जो पिछले बंद भाव 67.91 रुपये प्रति शेयर से 2.43 प्रतिशत कम है। शेयर 68.21 रुपये प्रति शेयर पर खुला और बीएसई पर इंट्राडे में 70.90 रुपये प्रति शेयर के उच्चतम स्तर और 65.66 रुपये प्रति शेयर के निम्नतम स्तर पर पहुंच गया।
भाषा इनपुट के साथ
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10% बढ़कर 4701 करोड़ रुपये हुआ
Reliance Jio Coin: क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
New Income Tax Bill: बजट सत्र में नया इनकम टैक्स बिल लाएगी मोदी सरकार! जानें क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव
Budget Glossary: बजट 2025 से पहले जान लें ये 17 जरूरी शब्द, पड़ोसी से पूछने की नहीं पड़ेगी जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited