Suzlon Energy Share: सुजलॉन को मिला नया ऑर्डर, शेयर में लगा 5 फीसदी अपर सर्किट

Suzlon Energy Share, Suzlon shares hit 5% upper circuit: सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड का शेयर बीएसई पर मंगलवार को 44.03 रु के बंद स्तर के मुकाबले बुधवार को सुबह 44.30 रु पर खुला। करीब साढ़े 12 बजे ये शेयर 2.07 रु या 4.70 फीसदी की तेजी के साथ 46.10 रु पर है। अभी तक के कारोबार में ये 46.23 रु पर है।

सुजलॉन एनर्जी में लगा अपर सर्किट

मुख्य बातें
  • सुजलॉन को मिला नया ऑर्डर
  • शेयर में लगा अपर सर्किट
  • 5 फीसदी चढ़ा शेयर

Suzlon Energy Share Price Today: रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर सुजलॉन ग्रुप को नए ऑर्डर मिलने के बाद बुधवार को सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर में 5 फीसदी अपर सर्किट लग गया है। कंपनी ने आज जुनिपर ग्रीन एनर्जी के लिए 402 मेगावाट विंड एनर्जी प्रोजेक्ट्स के डेवलपमेंट के लिए नया ऑर्डर मिलने का ऐलान किया है। BSE को दी गई जानकारी में कहा गया है कि सुजलॉन, राजस्थान के फतेहगढ़ में सुजलॉन की प्रस्तावित साइट पर एक हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (एचएलटी) टावर के साथ कुल 134 विंड टरबाइन जनरेटर (डब्ल्यूटीजी) स्थापित करेगी और दोनों प्रोजेक्ट्स के लिए 3 मेगावाट की निर्धारित क्षमता होगी। सुजलॉन ने कहा है कि ये कस्टमर की ओर से कंपनी के 3 मेगावाट प्रोडक्ट सीरीज के लार्जर रेटेड 3 मेगावाट एस144-140 मीटर टर्बाइनों के लिए रिपीट ऑर्डर हैं।

ये भी पढ़ें -

कितने पर पहुंच गया सुजलॉन शेयरसुजलॉन एनर्जी लिमिटेड का शेयर बीएसई पर मंगलवार को 44.03 रु के बंद स्तर के मुकाबले बुधवार को सुबह 44.30 रु पर खुला। करीब साढ़े 12 बजे ये शेयर 2.07 रु या 4.70 फीसदी की तेजी के साथ 46.10 रु पर है। अभी तक के कारोबार में ये 46.23 रु पर है।

विंड टरबाइन करेगी सप्लाई

मिले कॉन्ट्रैक्ट के तहत, सुजलॉन विंड टरबाइन की सप्लाई करेगी और फाउंडेशन, इरेक्शन और कमीशनिंग सहित प्रोजेक्ट्स को लागू करेगी। सुजलॉन कमीशनिंग के बाद मैंटेनेंस सर्विसेज भी प्रोवाइड करेगी।

End Of Feed