Suzlon Energy: सुजलॉन को मिली BSE और NSE से वॉर्निंग, न मानी बात तो भुगतना पड़ेगा अंजाम

Suzlon Energy: मार्क डेसेडेलर ने 8 जून 2024 को सुजलॉन के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, कंपनी ने एक्सचेंजों को सूचित करने में देरी की, जिससे सेबी के नियमों का उल्लंघन हुआ। नियमों के अनुसार कंपनियों को दो वर्किंग डेज के भीतर ऐसी घटनाओं की जानकारी स्टॉक एक्सचेंजों को देना जरूरी है।

सुजलॉन को मिली चेतावनी

मुख्य बातें
  • सुजलॉन को मिली चेतावनी
  • सारे खुलासे करना जरूरी
  • वरना लिया जाएगा एक्शन
Suzlon Energy: बीते काफी समय से सुजलॉन एनर्जी निवेशकों के लिए पसंदीदा शेयर बन गया है, क्योंकि इसने पिछले कुछ सालों में भारी रिटर्न दिया है। बीएसई के अनुसार, पिछले 1 साल में इसके शेयर ने 208.79 प्रतिशत और पिछले 2 सालों में 896.63 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। मगर अब मंगलवार को सुजलॉन एनर्जी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बीएसई की तरफ से चेतावनी मिली है। स्टॉक एक्सचेंजों ने SEBI के लिस्टिंग नियमों और खुलासा (डिस्क्लोजर) नियमों का पालन न करने के लिए कंपनी को वॉर्निंग लेटर दिया है। एक्सचेंजों ने इंडिपेंडेंट डायरेक्टर मार्क डेसेडेलर के इस्तीफे की जानकारी न देने का जिक्र किया है।
ये भी पढ़ें -

क्या है मामला

मार्क डेसेडेलर ने 8 जून 2024 को सुजलॉन के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, कंपनी ने एक्सचेंजों को सूचित करने में देरी की, जिससे सेबी के नियमों का उल्लंघन हुआ। नियमों के अनुसार कंपनियों को दो वर्किंग डेज के भीतर ऐसी घटनाओं की जानकारी स्टॉक एक्सचेंजों को देना जरूरी है।
इसके बाद सुजलॉन अगले दिन हुई एनालिस्ट कॉल के बारे में समय पर जानकारी देने में विफल रही।
End Of Feed